स्टोरी हाइलाइट्स
- पीएम मोदी की बाइडन और मैक्रों से मुलाकात
- तीनों नेताओं के बीच दिखी शानदार बॉन्डिंग
अमेरिका, फ्रांस समेत दुनियाभर के ताकतवर देशों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते काफी अच्छे हैं. फिर चाहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हों या फिर फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों, दोनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात गर्मजोशी के साथ होती है. जी-20 समिट के लिए रोम गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिर से जो बाइडन और मैक्रों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे पर जो बाइडन जहां अपना हाथ रखे हुए नजर आए तो वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने मिलते ही पीएम मोदी को गले लगा लिया.
अमेरिका और फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी बाइडन और मैक्रों के साथ मिलकर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में जो बाइडन का हाथ पीएम मोदी के कंधे पर है. तस्वीर देखने से ही साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच संबंध कितने बेहतर हैं. दोनों मुस्कुराते हुए बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में जो बाइडन और पीएम मोदी हाथ मिलाते हुए भी दिख रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को इटली दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान रोम में जी-20 देशों के नेताओं की मुलाकात हुई. पीएमओ ने ट्वीट में कहा, "G-20 रोम शिखर सम्मेलन के मौके पर, पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत की."
On the sidelines of the @g20org Rome Summit, PM @narendramodi interacts with various leaders. pic.twitter.com/7L3vbpRzUs
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2021
इससे पहले, 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में जो बाइडन पीएम मोदी की पहली बार मेजबानी कर चुके हैं. पिछले महीने पीएम मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था, जहां पर उनकी मुलाकात बाइडन के अलावा, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, कई कंपनियों के सीईओज से मुलाकात हुई थी.
PM @narendramodi interacting with leaders during the @g20org Summit in Rome. pic.twitter.com/YsQHpl7bMk
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2021
इससे पहले, मोदी सहित जी20 समिट में भाग लेने वाले सभी वैश्विक नेता 'पारिवारिक फोटो' के लिए एकत्र हुए. पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "वैश्विक हित के लिए महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मंच जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रोम में विश्व नेताओं की बैठक हुई."
पोप फ्रांसिस से मिले पीएम मोदी
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैटिकन सिटी पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोविड, सामान्य वैश्विक परिदृश्य और शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी. दोनों की ये बैठक केवल बीस मिनट के लिए निर्धारित थी. लेकिन यह बैठक एक घंटे तक चली. इस दौरान पीएम मोदी ने पोप को भारत आने के लिए भी न्योता दिया. वैटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी के साथ मौजूद थे.
ये भी पढ़ें
G-20 समिट: गले लगाया, कंधे पर रखा हाथ... PM मोदी की बाइडन-मैक्रों के साथ दिखी खास बॉन्डिंग - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment