Rechercher dans ce blog

Saturday, October 30, 2021

बढ़ती ही जा रही NCB गवाह की मुश्किलें, किरण गोसावी के खिलाफ एक और केस दर्ज, जानें अब तक कितने मामले - Hindustan

आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में पुलिस कस्टडी में कैद किरण गोसावी के ऊपर एक और मामला दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस ने बताया है कि गोसावी के खिलाफ पीड़ित को धमकी देने और साजिश से संबंधित एक और मामला दर्ज किया गया है। इस तरह गोसावी पर कुल तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल वह धोखाधड़ी मामले में 5 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुणे पुलिस ने बताया कि क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी गवाह किरण गोसावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,409,506 (2), 120 (बी) और हथियार अधिनियम 3 (बी) के तहत पीड़ित को धमकी देने और साजिश से संबंधित धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज हो चुके हैं। 

दरअसल, आर्यन खान ड्रग्स मामले का एनसीबी गवाह गोसावी गुरुवार यानी 28 अक्टूबर को ही पुणे पुलिस की गिरफ्त में आया था। 2018 के धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे आठ दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

बता दें कि किरण गोसावी को चार साल पुराने शेराबनो कुरैशी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर 3.09 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। इसी केस में गोसावी फरार चल रहा था। 2019 में पुणे सिटी पुलिस ने उसे वांटेड घोषित किया। वह तब से लापता था और उसे केवल एनसीबी गवाह के रूप में क्रूज रेड के दौरान देखा गया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने 14 अक्टूबर को उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

कई जगहों पर पहचान छुपा कर रहा
पुणे पुलिस ने कहा है फरारी के दौरान गोसावी ने लखनऊ, जबलपुर, हैदराबाद और फतेहपुर में रहने के दौरान अपना परिचय सचिन पाटिल के रूप में दिया था। पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि गोसावी खुद को स्टॉप क्राइम एनजीओ और सीआईबीसीए जासूसी एजेंसी के सदस्य के रूप में पेश करता था। उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के जरिए उसकी तलाश कर रहे थे।

क्रूज पर रेड के बाद आर्यन के साथ वायरल हुई थी सेल्फी
किरण गोसावी उस समय चर्चा में आ गया जब क्रूज पर एनसीबी की रेड के बाद आर्यन खान के साथ उसकी एक सेल्फी वायरल हुई थी। एक बार से पुलिस की नजरों में आने के बाद किरण गोसावी ने पहले कहा था कि वह लखनऊ में आत्मसमर्पण करेग, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पुणे सिटी पुलिस ने आज उसको गिरफ्तार कर लिया। 

गोसावी का ही बॉडीगार्ड है प्रभाकर सैल
आर्यन खान मामले में कई हैरान करने वाला दावे करने वाला प्रभाकर सैल कथित तौर पर किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है। इस मामले में प्रभाकर ने हलफनामे के साथ दावा किया है कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए उसने अपने 25 करोड़ रुपए के लेने-देन की बात सुनी थी। इसमें कुछ पैसे समीर वानखेड़े को भी दिए जाने की बात भी थी।
 

Adblock test (Why?)


बढ़ती ही जा रही NCB गवाह की मुश्किलें, किरण गोसावी के खिलाफ एक और केस दर्ज, जानें अब तक कितने मामले - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...