Rechercher dans ce blog

Friday, October 1, 2021

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर बरसे हरीश रावत, कहा-वादे निभाने में रहे विफल अब दे रहे अपमान की थ्‍योरी - News18 हिंदी

चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने राज्‍य में जारी संकट के बीच अब पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर हमला बोला है. रावत ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अमरिंदर सिंह को हमेशा ही पार्टी में उच्‍च सम्‍मान दिया है. साल 1998 में पटियाला (Patiala) में मिली करारी हार के बाद भी उन्‍हें कांग्रेस में शामिल किया गया. इसके बाद उन्‍हें साल 1999, 2010 और 2015 में पार्टी का अध्‍यक्ष बनाया गया. यही नहीं साल 2002 से 2007 और 2017 से 2021 तक वह राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भी रहे. पार्टी की ओर से इस दौरान उन्‍हें पूरी तरह की छूट दी गई थी. रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैप्‍टन फार्म हाउस से सरकार चला रहे थे.

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का काफी मनाने के बाद अब कांग्रेस ने उन पर खुलकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा, पार्टी आलाकमान लगातार उन्‍हें कई मुद्दों की याद दिलाती थी लेकिन बरगदी, ड्रग्स और बिजली जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैप्‍टन का ध्‍यान ही नहीं था. वह जनता से किए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे थे. पूरे राज्‍य में इस बात की सुगबुगाहट थी कि कैप्‍टन अंदर ही अंदर बादल की मदद कर रहे हैं. मैं खुद उनके पांच बाद इन मुद्दों पर चर्चा कर चुका हूं लेकिन कैप्‍टन इस तरफ कोई ध्‍यान नहीं दे रहे थे.

रावत ने कहा कि बरगदी मामले को जिस तरह से हैंडल किया गया वह भी कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के कार्यशैली पर सवाल उठाता रहा है. कैबिनेट की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन बाद में पंजाब के कई प्रमुख मंत्री आए और शिकायत करते हुए कहा कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकती. नेताओं की शिकायतों को ध्‍यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया. पैनल ने जब पंजाब के सांसद, विधायक और पूर्व विधायक सहित 150 से अधिक प्रमुख नेताओं की बात सुनी तो सभी ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए. बड़ी संख्‍या में विधायकों ने उन्हें बदलने का सुझाव दिया.

हम उम्‍मीद कर रहे थे क‍ि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पार्टी के फैसलों को स्‍वीकार करेंगे और पंजाब में पार्टी को और मजबूत करने में मदद करेंगे. इस सिलसिले में मैंने उनसे तीन बार मिलने की कोशिश की. यहां तक की अपने कुछ कॉमन फ्रेंड के जरिए भी उन तक अपना संदेश भेजवाया लेकिन उन्‍होंने हम सभी से मिलने से इनकार कर दिया. मेरी तरह ही नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने भी उनका आशीर्वाद मांगा लेकिन वह उनसे भी मिलने को तैयार नहीं हुए. अब जब उनकी मुलाकात अमित शाह और भाजपा के संपर्क सूत्रों से हो गई है तो वह लोगों की हमदर्दी हासिल करने के लिए कांग्रेस पर अपमान करने की बात कर रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर बरसे हरीश रावत, कहा-वादे निभाने में रहे विफल अब दे रहे अपमान की थ्‍योरी - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...