Patel's Birth Anniversary: राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात के केवड़िया में ‘Statue of Unity’ पर जाकर पटेल जी को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन सभी को प्रेरणा देता है.
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने कहा, ‘’आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं. आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं. 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है.’’
अमित शाह ने आगे कहा, ‘’सरदार पटेल जी की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है. आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है. केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है. राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है.’’
सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया। pic.twitter.com/QDLxDCodkd
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
अमित शाह ने कहा, ‘’जब देश में 2014 में बदलाव हुआ, मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तब 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. ये इसलिए किया गया कि वर्षों तक आजादी के लिए सरदार पटेल ने जो संघर्ष किया, वो देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता रहे.’’
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हुआ परेड का आयोजन
बता दें कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान अमित शाह के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
#WATCH | Gujarat: Men's hockey team captain, Olympian Manpreet Singh and other athletes participate in the parade at Statue of Unity, Kevadia on the occasion of #SardarPatel's birth anniversary today. pic.twitter.com/eLO29lgVa2
— ANI (@ANI) October 31, 2021
यह भी पढे़ं-
नमाज़ पर राजनीति: अमित शाह को कांग्रेस नेता हरीश रावत की चुनौती, कहा- सरकारी आदेश दिखाएं
UP Employees News: दिवाली से पहले डीए का भुगतान कर सकती है योगी सरकार, जानिए- कर्मचारियों को कितनी मोटी रकम मिलेगी
Patel's Birth Anniversary: अमित शाह बोले- एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है, भारत का भविष्य उज्ज्वल है - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment