Rechercher dans ce blog

Friday, October 29, 2021

Petrol Price Today-आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 121 रुपये/लीटर पर पहुंचा पेट्रोल, डीजल ₹112 के पार - News18 हिंदी

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने शनिवार को भी पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के दाम में इजाफा कर दिया है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 108.99 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल की बात की जाए तो शनिवार को डीजल 35 पैसा प्रति लीटर बढ़ा है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 97.72 रुपये हो गया है. बता दें कि देश के कई शहरों में पेट्रोल (Petrol) 120 रुपये लीटर के ऊपर बिक रहा है.

राजस्थान के श्रीगंगा नगर में आज पेट्रोल 121.25 रुपये और डीजल 112.15 रुपये लीटर बिक रहा है. इसके अलावा मध्यप्रदेश के लगभग जिलों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के करीब है.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों को 10वीं किस्त में 2000 की जगह मिलेंगे 4000 रुपए, जानिए कैसे?

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 30 October 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 108.99 रुपये और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 105.74 रुपये और डीजल 101.92 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 109.46 रुपये और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें- Shiba Inu में पैसे लगाने वाले शुरुआती निवेशक भी बन रहे हैं अरबपति, क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


Petrol Price Today-आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 121 रुपये/लीटर पर पहुंचा पेट्रोल, डीजल ₹112 के पार - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...