Wankhede vs Malik: महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ये आरोप लगाए थे कि समीर वानखेड़े अनुसूचित जाति से नहीं हैं. उन्होंने गलत तरीके से इस आरक्षण का लाभ लेकर नौकरी हासिल की है. नवाब मलिक के लगाए इस आरोप के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज यानी शनिवार को अनुसूचित जाति आयोग पहुंच गए और अपने खिलाफ हो रही बयानबाजी की शिकायत की. वहां उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष से मुलाकात की और अनुसूचित जाति से होने के सबूत पेश किए हैं.
अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैने अरुण हलदर ने समीर वानखेड़े से मुलाकात के बाद कहा, "वानखेड़े जी ने दो दिन पहले ही शिकायत दी थी. उनको लग रहा है कि सच्चाई से काम करने के कारण जातिगत आधार पर उनके परिवार पर हमला किया जा रहा है. मैंने पूछा कि आप SC हैं या नहीं? तो उन्होंने सब डॉक्यूमेंट्स मुझे जमा किए हैं. मुझे बातचीत से लगा कि वो महार और एससी से संबंधित हैं, लेकिन अगर कोई शिकायत देगा, तो समीर के खिलाफ उनकी जाति को लेकर भी जांच करेंगे."
बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीपी नेता नवाब मलिक हमलावर हैं. मलिक वानखेड़े के काम करने के तरीकों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं उन्होंने वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि वे पैदाइशी मुसलमान हैं.
नवाब मलिक का आरोप है कि वानखेड़े ने अपने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करके दलित या फिर अनुसूचित जाति का सदस्य बनकर आईआरएस की नौकरी हासिल की है. अपने आरोपों को साबित करने के लिए नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निकाह की फोटो भी शेयर की थी. साथ ही निकाहनामा व समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र भी शेयर किया था. नवाब मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े के पिता मुस्लिम हैं.
PM Modi in Rome: प्राकृतिक गैस क्षेत्रों में भारत और इटली मिलकर करेंगे काम, बनी सहमति
Wankhede vs Malik: नवाब मलिक के लगाए आरोप पर SC कमीशन पहुंचे समीर वानखेड़े, अनुसूचित जाति से - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment