Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

बारिश में बेहाल हुई जिंदगी: तमिलनाडु के 20 जिलों में रेड अलर्ट, चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट बंद; सड़क... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Tamil Nadu Rains| Chennai Streets Flooded With Water|Life Disrupted| IMD Warns Heavy Rainfall

चेन्नई5 घंटे पहले

तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्‌टूर और तिरुवन्नमलई शामिल हैं। इनमें से एक या दो इलाकों में 20.4 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है जबकि अन्य इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते पिछली रात को तमिलनाडु में भारी बारिश हुई। चेन्नई में अत्यधिक बारिश के चलते इलेक्ट्रिसिटी केबल में खामी आने से दक्षिण चेन्नई में पावर सप्लाई बाधित हुई। कोडमबक्कम और अशोक नगर इलाकों में सड़कों पर पानी भरा है। कई इलाकों में पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो गई हैं।

अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इस कारण बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी गई हैं।

6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
तमिलनाडु के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 11 नवंबर को होने वाली भारी बारिश के कारण थूथुकुडी, विल्लीपुरम, तिरुनेलवेली, नागापट्टिनम, कुड्डालोर और चेंगलपेट्टू जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

9 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने 11 नवंबर को चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर और मयीलादुथुराई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है।

देखिए बुधवार को हुई बारिश के बाद चेन्नई के 15 फोटोज...

पुरासाइवक्कम इलाके में केएम गार्डन के पास पानी से भरी सड़क से गुजरते लोग।

पुरासाइवक्कम इलाके में केएम गार्डन के पास पानी से भरी सड़क से गुजरते लोग।

पुरासाइवक्कम इलाके में कमर तक पानी भर गया है। लोगों को ऐसे ही निकलना पड़ रहा है।

पुरासाइवक्कम इलाके में कमर तक पानी भर गया है। लोगों को ऐसे ही निकलना पड़ रहा है।

केएम गार्डन इलाके में लोगों के घर की चौखट तक पानी भर आया है। इससे लोगों की मुश्किलों की सामना करना पड़ रहा है।

केएम गार्डन इलाके में लोगों के घर की चौखट तक पानी भर आया है। इससे लोगों की मुश्किलों की सामना करना पड़ रहा है।

केएम गार्डन इलाके में चर्च के पास पानी भरी सड़क से गुजरते लोग।

केएम गार्डन इलाके में चर्च के पास पानी भरी सड़क से गुजरते लोग।

चेन्नई के पुरासाइवक्कम इलाके में चारों तरफ सिर्फ पानी ही दिखाई दे रहा है।

चेन्नई के पुरासाइवक्कम इलाके में चारों तरफ सिर्फ पानी ही दिखाई दे रहा है।

पानी भरी सड़कों से गुजरने के लिए लोग नावों का सहारा ले रहे हैं।

पानी भरी सड़कों से गुजरने के लिए लोग नावों का सहारा ले रहे हैं।

गुरुवार सुबह भी चेन्न्ई के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद सड़कों पर पानी भर गया।

गुरुवार सुबह भी चेन्न्ई के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद सड़कों पर पानी भर गया।

बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाना बनाने का काम करते स्वयंसेवी।

बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाना बनाने का काम करते स्वयंसेवी।

चेन्नई में एक मंदिर के सामने से पानी से भरी सड़क से साइकिल लेकर गुजरता शख्स।

चेन्नई में एक मंदिर के सामने से पानी से भरी सड़क से साइकिल लेकर गुजरता शख्स।

बुधवार की बारिश के बाद कई सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर पड़े। इनसे यातायात प्रभावित हुआ।

बुधवार की बारिश के बाद कई सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर पड़े। इनसे यातायात प्रभावित हुआ।

सड़क पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाता एक शख्स।

सड़क पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाता एक शख्स।

चेन्नई में एक बैंक के सामने भरा पानी। अभी तमिलनाडु से बारिश का खतरा टला नहीं है।

चेन्नई में एक बैंक के सामने भरा पानी। अभी तमिलनाडु से बारिश का खतरा टला नहीं है।

पानी से भरी सड़क पार करता एक परिवार। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

पानी से भरी सड़क पार करता एक परिवार। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

पानी से भरी सड़क को पार करती एक महिला। सिर्फ ऊंचाई पर बने मकान ही इस बारिश में सुरक्षित रहे हैं।

पानी से भरी सड़क को पार करती एक महिला। सिर्फ ऊंचाई पर बने मकान ही इस बारिश में सुरक्षित रहे हैं।

पुडुचेरी में भी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से लोगों की आम जिंदगी प्रभावित हुई है।

पुडुचेरी में भी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से लोगों की आम जिंदगी प्रभावित हुई है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बारिश में बेहाल हुई जिंदगी: तमिलनाडु के 20 जिलों में रेड अलर्ट, चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट बंद; सड़क... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...