Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 17, 2021

अदार पूनावाला ने अब इसे बताया कोरोना पर काबू पाने में बड़ा खतरा, बोले- राज्यों के पास 20 करोड़ टीके - Hindustan हिंदी

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि इस महामारी पर काबू पाने में वैक्सीन को लेकर लोगों में जारी झिझक अब सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''वैक्सीन उद्योग ने राष्ट्र के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास किया है। आज राज्यों के पास 20 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।''

उन्होंने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है। पूनावाला ने कहा, ''मैं सभी वयस्कों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं। इस महामारी पर काबू पाने में वैक्सीन की हिचकिचाहट अब सबसे बड़ा खतरा है।''

इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी सभी पात्र नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की थी।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को यह भी कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या देश में पहली बार टीके की एक खुराक लेने वाले लोगों के पार चली गयी है।

बुधवार सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल 113.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसे 1,16,73,459 टीकाकरण सत्र के जरिए हासिल किया जा सका। इनमें से 75,57,24,081 खुराक पहली खुराक के तौर पर दी गयी और 38,11,55,604 खुराक दूसरी खुराक के जरिए दी गयी। टीकों की दोनों खुराक लेने वाली लोगों की संख्या (38,11,55,604) पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या (37,45,68,477) के पार चली गयी है।

Adblock test (Why?)


अदार पूनावाला ने अब इसे बताया कोरोना पर काबू पाने में बड़ा खतरा, बोले- राज्यों के पास 20 करोड़ टीके - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...