बांग्लादेश में चटगांव से 175 किमी पूर्व भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार यह भारत-म्यांमार बार्डर का क्षेत्र पड़ता है। इसके झटके पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में दूर तक महसूस किए गए।
भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार, मिजोरम के थेनजोल के 73 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह लगभग 5:15 बजे 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया।
An earthquake of magnitude 6.3 strikes 175 km E of Chittagong, Bangladesh (Myanmar-India border region) about 9 minutes ago: European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/nePZp4elmD
— ANI (@ANI) November 26, 2021
ईएमएससी द्वारा अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए प्रमाणों के अनुसार, कोलकाता और गुवाहाटी के अधिकांश हिस्सों में धरती लगभग 30 सेकंड तक हिली।
भूकंप आने पर क्या करें?
- भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
- या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।
- भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
- भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
भूकंप आने पर क्या ना करें?
- भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
- भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
- भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें।
- भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
बांग्लादेश के चटगांव में भूकंप के तेज झटके, भारत में भी हिली धरती, 6.3 की थी तीव्रता - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment