Rechercher dans ce blog

Friday, November 5, 2021

पुडुचेरी में सांसें रोक देने वाली घटना: स्कूटर पर पटाखे लेकर जाते वक्त बीच सड़क हुआ धमाका, पिता और 7 साल के ... - Dainik Bhaskar

पुडुचेरी4 घंटे पहले

तमिलनाडु में दिवाली के दिन चलते स्कूटर में बीच सड़क पर धमाका हुआ। घटना में पिता और उसके 7 साल के बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पटाखे खरीदकर घर लौट रहे थे। जिस बैग में वे पटाखे लेकर जा रहे थे उसमें अचानक धमाका हुआ और दोनों की मौत हो गई।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान अरियानकुप्पम के कलैनेसन (37) के रूप में हुई है। वो अपने 7 साल के बेटे प्रदीश के साथ पटाखे लेकर पुडुचेरी की ओर जा रहे थे। घटना पुडुचेरी-वेल्लुपुरम सीमा पर कोट्टाकुप्पम शहर की है। हादसा पास के ही एक सीसीटीवी में कैद हो गया।

विस्फोट के बाद 10-15 मीटर दूर जा गिरे
पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में कलैनेसन स्कूटर पर सवार नजर आ रहे हैं जबकि उनका बेटा बैग पकड़े हुए है। पुलिस ने बताया- कोट्टाकुप्पम के पास पटाखों में विस्फोट हुआ और दोनों स्कूटर से 10-15 मीटर दूर जा गिरे। विस्फोट से 3 अन्य मोटर चालक - गणेश (45), सैयद अहमद (60), और विजी आनंद (36) को भी गंभीर चोटें आईं। इन सभी को पुडुचेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

स्कूटर के पास से गुजरने वाले दूसरे वाहन भी विस्फोट की चपेट में आ गए।

स्कूटर के पास से गुजरने वाले दूसरे वाहन भी विस्फोट की चपेट में आ गए।

दो बैग देसी पटाखे खरीदे गए, मामला दर्ज
विल्लुपुरम के DIG एम पांडियन और SP एन श्रीनाथ ने घटनास्थल का मुआयना किया। श्रीनाथ ने कहा- कलैनेसन ने 3 नवंबर को पुडुचेरी से 'नाट्टू पट्टासु' (देसी पटाखे) के दो बैग खरीदे थे और इसे अपने ससुराल में रखा था। दिवाली के दिन वह कूनीमेदु से एक बैग लेकर पुडुचेरी की ओर जा रहा था, उसी दिन दुर्घटना हुई है।

हो सकता है कि पटाखों में गर्मी के कारण विस्फोट हुआ हो। पुलिस ने कुनीमेदु से देशी पटाखों का एक बोरी जब्त किया है और भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पटाखे फोड़ने पर चेन्नई में 700 लोगों पर FIR
इस बीच चेन्नई पुलिस ने 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने दीवाली के दिन पटाखे फोड़ने के लिए मद्रास हाईकोट द्वारा निर्धारित समय का उल्लंघन किया है। कोर्ट ने सुबह 6 से 7 बजे और शाम 7 से 8 बजे के बीच पटाखे फोड़ने का समय तय किया था। इससे पहले शहर में पटाखा दुकानें संचालित करने के लिए तय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में भी करीब 239 दुकानदारों पर मामला दर्ज किया गया था।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


पुडुचेरी में सांसें रोक देने वाली घटना: स्कूटर पर पटाखे लेकर जाते वक्त बीच सड़क हुआ धमाका, पिता और 7 साल के ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...