Rechercher dans ce blog

Sunday, November 7, 2021

एनसीबी का पलटवार: 'नवाब मलिक के पास इतने सबूत, तो कोर्ट क्यों नहीं चले जाते?' - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Sun, 07 Nov 2021 01:40 PM IST

सार

एनसीबी अधिकारियों का यह बयान तब सामने आया है जब नवाब मलिक ने ऑडियो रिकॉर्ड जारी कर समीर वानखेड़े पर एक और आरोप लगाया है। 

 

समीर वानखेड़े और नवाब मलिक - फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

आर्यन खान ड्रग मामले में नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच एनसीबी अधिकारियों का कहना है अगर उनके पास इतने सबूत हैं तो वह कोर्ट क्यों नहीं चले जाते। दरअसल, एनसीबी अधिकारियों का यह बयान तब सामने आया है जब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि वह दुबई व मालदीव में थे और उन्होंने भाजपा नेता मोहित कंबोज से बात की थी। 
विज्ञापन

नवाब मलिक ने एक प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि असल में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का मामला अपहरण और फिरौती का मामला है और समीर वानखेड़े इस साजिश का हिस्सा थे। मलिक ने कहा था कि क्रूज पार्टी के लिए आर्यन खान ने कोई टिकट नहीं खरीदा था। प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला ने उन्हें पार्टी में बुलाया था। 

डिसूजा से नहीं था वानखेड़े का संपर्क
एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि जिस डिसूजा और वीवी सिंह के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो नवाब मलिक ने जारी किया है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। अधिकारी डिसूजा को फोन न बदलने की चेतावनी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े डिसूजा के संपर्क में नहीं थे। 

वानखेड़े आर्यन को अगवा करने की साजिश का हिस्सा थे:  मलिक 
नवाब मलिक ने रविवार को आरोप लगाया कि  समीर वानखेड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अगवा करने की साजिश का हिस्सा थे। मलिक ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित भारतीय इस साजिश के मास्टरमाइंड थे। उन्होंने दावा किया कि वानखेड़े ने ओशिवारा में एक कब्रिस्तान में भारतीय से मुलाकात की थी।

मलिक ने कहा, ‘लेकिन वह (वानखेड़े) खुशकिस्मत थे कि हमें इस मुलाकात का वीडियो फुटेज नहीं मिला क्योंकि पुलिस का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था। इसलिए बिना किसी डर के वानखेड़े ने गलत शिकायत दर्ज कराई कि उनका पीछा किया गया था।' मलिक ने अभिनेता शाहरुख खान से आगे आने और अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने वानखेड़े पर मादक पदार्थ बेचने वालों और तस्करों का बचाव करने और नशीली दवाओं के उपभोक्ताओं में भय पैदा करने का आरोप लगाया।


गौरतलब है कि वानखेड़े द्वारा की गई छापेमारी के बाद आर्यन खान को क्रूज पोत से गिरफ्तार किया गया था और पोत से कथित तौर पर ड्रग्स बरामद किया गया था। मलिक ने अनेक बार कहा कि ड्रग्स जब्ती का यह मामला फर्जी है और उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

Adblock test (Why?)


एनसीबी का पलटवार: 'नवाब मलिक के पास इतने सबूत, तो कोर्ट क्यों नहीं चले जाते?' - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...