
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Sun, 07 Nov 2021 01:40 PM IST
सार
एनसीबी अधिकारियों का यह बयान तब सामने आया है जब नवाब मलिक ने ऑडियो रिकॉर्ड जारी कर समीर वानखेड़े पर एक और आरोप लगाया है।
समीर वानखेड़े और नवाब मलिक - फोटो : Amar Ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
नवाब मलिक ने एक प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि असल में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का मामला अपहरण और फिरौती का मामला है और समीर वानखेड़े इस साजिश का हिस्सा थे। मलिक ने कहा था कि क्रूज पार्टी के लिए आर्यन खान ने कोई टिकट नहीं खरीदा था। प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला ने उन्हें पार्टी में बुलाया था।
डिसूजा से नहीं था वानखेड़े का संपर्क
एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि जिस डिसूजा और वीवी सिंह के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो नवाब मलिक ने जारी किया है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। अधिकारी डिसूजा को फोन न बदलने की चेतावनी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े डिसूजा के संपर्क में नहीं थे।
वानखेड़े आर्यन को अगवा करने की साजिश का हिस्सा थे: मलिक
नवाब मलिक ने रविवार को आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अगवा करने की साजिश का हिस्सा थे। मलिक ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित भारतीय इस साजिश के मास्टरमाइंड थे। उन्होंने दावा किया कि वानखेड़े ने ओशिवारा में एक कब्रिस्तान में भारतीय से मुलाकात की थी।
मलिक ने कहा, ‘लेकिन वह (वानखेड़े) खुशकिस्मत थे कि हमें इस मुलाकात का वीडियो फुटेज नहीं मिला क्योंकि पुलिस का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था। इसलिए बिना किसी डर के वानखेड़े ने गलत शिकायत दर्ज कराई कि उनका पीछा किया गया था।' मलिक ने अभिनेता शाहरुख खान से आगे आने और अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने वानखेड़े पर मादक पदार्थ बेचने वालों और तस्करों का बचाव करने और नशीली दवाओं के उपभोक्ताओं में भय पैदा करने का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि वानखेड़े द्वारा की गई छापेमारी के बाद आर्यन खान को क्रूज पोत से गिरफ्तार किया गया था और पोत से कथित तौर पर ड्रग्स बरामद किया गया था। मलिक ने अनेक बार कहा कि ड्रग्स जब्ती का यह मामला फर्जी है और उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
एनसीबी का पलटवार: 'नवाब मलिक के पास इतने सबूत, तो कोर्ट क्यों नहीं चले जाते?' - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment