आराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शव की छानबीन करते पुलिस अधिकारी।
भोजपुर में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दिनदहाडे़ बाबूबांध पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को चरपोखरी थाना क्षेत्र के भलुआना गांव के पास दोपहर तीन बजे के करीब अंजाम दिया गया है। हत्या की बात फैलते ही भलुआना गांव तथा आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई। पीरो DSP राहुल सिंह, जगदीशपुर SDPO श्याम किशोर रंजन समेत स्थानीय थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

हत्या की बात फैलते ही मौके पर जुटे आसपास के लोग।
बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह अपनी बुलेट से जा रहे थे। इसी बीच भलुआना गांव के पास एंबुलेंस से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपरधियों ने मुखिया को पहले सिर में गोली मारी। उसके बाद धारदार हथियार से वार कर सिर को पूरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। घटना के वक्त यह इलाका काफी सुनसान था, इसलिए कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिल सका है। हालांकि इसके बाद भागने के क्रम में अपराधियों की एंबुलेंस घटनास्थल के पास ही खाई में पलट गई। फिर भी सभी अपराधी भागने में सफल रहे हैं।

घटनास्थल के पास पलटी अपराधियों की एंबुलेंस।
परिजनों ने चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया
संजय सिंह बाबूबांध पंचायत से दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीते हैं। पांचवें चरण के तहत 24 अक्टूबर को चुनाव हुआ था और 26 अक्टूबर को मतगणना में संजय दोबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे। मौके पर आए चाचा कमलेश सिंह ने कहा कि संजय सिंह अपने पंचायत के मुखिया के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता थे। विकास के काम को लेकर हमेशा क्षेत्र में घूमते रहते थे। आज भी अपने घर से करीब 12 बजे ठेंगवां गांव एक हरिकीर्तन में शामिल होने गए हुए थे. तभी अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई है। इनकी हत्या चुनावी रंजिश में किया गया है।

चाचा कमलेश सिंह।
ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, थाना प्रभारी पर कार्रवाई की कर रहे है मांग
मुखिया संजय सिंह के हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। ग्रामीणों ने चरपोखरी थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया और उनपर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले मुखिया संजय सिंह को धमकी दी गयी थी, जिसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को दिया गया था। उसके बाद भी थाना प्रभारी की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. उसी का नतीजा आज सामने आया है। ग्रामीणों ने रात तक शव को रोककर रखा है। जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
फिंगर प्रिंट्स की होगी जांच, जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
पीरो DSP राहुल सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन कर रहे हैं। घटनास्थल से कुछ सैम्पल लिया जाएगा। उसके साथ एम्बुलेंस और शव से फिंगर प्रिंट लेने के लिए FSL टीम को बुलाया जा रहा है। हत्या के पीछे कारण क्या था, इसकी जांच की जा रही है। जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
भोजपुर में नवनिर्वाचित मुखिया की दिनदहाड़े हत्या: अपराधियों ने पहले सिर में गोली मारी, फिर धारदार हथियार से ... - दैनिक भास्कर
Read More
No comments:
Post a Comment