
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुशील कुमार कुमार Updated Thu, 18 Nov 2021 12:27 PM IST
सार
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दो दिनों में यमुना की सफाई नहीं हो सकती। हमने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं।अरविंद केजरीवाल - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सीएम केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी को इतना गंदा होने में 70 साल लगे। दो दिन में इसकी सफाई नहीं हो सकती। मैंने दिल्ली के चुनावों में लोगों से वादा किया था कि अगले चुनावों तक इसे साफ कर दिया जाएगा। हमने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। हमारे पास इस पर छह एक्शन प्वाइंट हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि पहली कार्ययोजना में हम युद्धस्तर पर सीवर ट्रीटमेंट पर काम कर रहे हैं। सबसे पहले नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं। दूसरा- मौजूदा प्लांटों की क्षमता बढ़ाई जा रही है, तीसरा- पुराने ट्रीटमेंट प्लांटों की तकनीक बदली जा रही है। चौथा- झुग्गी-झोपड़ी से निकलने वाला कचरा जो नदियों में जाता है, उसे अब सीवर में मिला दिया जाएगा। पांचवां- कुछ क्षेत्रों में लोगों ने सीवर कनेक्शन नहीं लिया है, हमने ऐसे क्षेत्रों में मामूली शुल्क पर सीवर कनेक्शन स्थापित करने का निर्णय लिया है। छठा- गाद निकालने का काम किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी को साफ करने के लिए छह एक्शन प्वाइंट लागू करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 तक यमुना की सफाई पूरी कर ली जाएगी।
ये है छह एक्शन प्वाइंट्स
. बेहद कम कीमत पर नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने पर करेंगे काम।
. तकनीक की मदद से होगी नालों की सफाई।
. सीवर ट्रीटमेंट प्लान की क्षमता बढ़ा रहे हैं।
. इंडस्ट्रियल वेस्ट पर लगाएंगे लगाम।
. इंडस्ट्रीज को ट्रीटमेंट प्लांट को भेजना होगा वेस्ट।
. झुग्गियों की गंदगी को सीवर में मिलाने का काम।
यमुना पर केजरीवाल की 'सफाई': दिल्ली के सीएम बोले-दो दिन में नहीं हो सकता ये काम, बताए छह एक्शन प्लान - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment