
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रशांत कुमार झा Updated Thu, 18 Nov 2021 05:58 PM IST
सार
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों में वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के अगले (14वें) दौर को जल्द से जल्द आयोजित करने पर भी सहमति बनी है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। इसके अलावा दोनों देशों के अधिकारियों ने आगे किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम नहीं देने का वादा किया है।ख़बर सुनें
विस्तार
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया और शांति बहाल करने के लिए पूर्वी लद्दाख में एलएसी के साथ अन्य मुद्दों को तत्काल समाधान करने पर सहमति जताई। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ स्थिति पर स्पष्ट और गहन चर्चा की और 10 अक्तूबर 2021 को हुई दोनों पक्षों के वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के बाद के घटनाक्रम की भी समीक्षा की।
दोनों पक्षों में LAC पर हालात सामान्य रखने के लिए बनी सहमति
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष (भारत और चीन) इस बात पर सहमत हुए कि आगे जमीनी स्थिति सामान्य रहेगी और किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा दोनों पक्षों में वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के अगले (14वें) दौर को जल्द से जल्द आयोजित करने पर भी सहमति बनी है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। बताया गया है कि जल्द ही तारीख का एलान किया जाएगा।
The two sides had candid and in-depth discussions on the situation along the LAC in Western Sector of India-China Border Areas and also reviewed the developments since the last meeting of the Senior Commanders of both sides which was held on 10th October 2021: MEA
— ANI (@ANI) November 18, 2021
12 दौर तक वार्ता रही विफल
इस गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर पर बातचीत के 13 दौर हो चुके हैं, लेकिन वार्ता अभी तक बेनतीजा रही। हर दौर में दोनों पक्षों ने अलग अलग बयान जारी कर एक दूसरे पर बातचीत के विफल होने का आरोप लगाया। भारत ने कहा कि यथास्थिति को बदलने की चीन की एकतरफा कोशिशें गतिरोध के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि चीन का आरोप था कि भारत को बड़ी मुश्किल से हासिल की गई मौजूदा स्थिति को संजो कर रखना चाहिए।
भारत-चीन वार्ता: पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले इलाकों पर भी जल्द समाधान निकालने पर सहमति, जानिए बैठक की अहम बातें - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment