Rechercher dans ce blog

Thursday, November 18, 2021

Delhi Air Pollution: नासा ने जारी की दिल्ली की सैटेलाइट तस्वीर, धुंआ-धुंआ दिखी राजधानी - ABP News

Delhi Air Pollution Pics from NASA: पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली धुंआ-धुंआ हो गई है. NASA द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीर में पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई गई पराली का धुआं दिल्ली की ओर आता दिख रहा है. 11 नवंबर को खींची गई तस्वीर में राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाके धुएं से ढके दिखाई दिए. नासा की इस तस्वीर में 'लाल बिंदु' भी दिखा रहे हैं, आग को दर्शाते हैं. 

11 नवंबर को ली गई तस्वीर
नासा ने अपने ब्लॉग में लिखा, "11 नवंबर 2021 को सुओमी एनपीपी उपग्रह पर विज़िबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (VIIRS) ने पंजाब और हरियाणा में आग से भारत के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक दिल्ली की ओर आग के धुएं की नदी की यह प्राकृतिक-रंग की तस्वीर ली." वहीं, एक वैज्ञानिक के हवाले से लिखा गया कि इस दिन करीब 22 मिलियन लोग धुएं से प्रभावित हुए हैं.

22 मिलियन लोग हुए धुंए से प्रभावित
नासा के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर में USRA के वैज्ञानिक पवन गुप्ता ने कहा- 11 नवंबर को धुएं के गुबार का आकार और क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व को देखते हुए मैं कहूंगा कि एक अनुमानित रूप से इस एक दिन में कम से कम 22 मिलियन लोग धुएं से प्रभावित हुए थे.


हर नवंबर में होता है यही हाल
इसमें लिखा गया, "हर नवंबर में उपग्रह को बड़े पैमाने पर धुआं मिलता है और उत्तर पश्चिमी भारत में आग की गतिविधियां बढ़ जाती है क्योंकि किसान चावल की फसल के बाद अतिरिक्त धान के भूसे को जला देते हैं. कई किसान, विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा राज्यों में सर्दियों में गेहूं की फसल लगाने से पहले खेतों को साफ करने और खाद के लिए पराली में आग लगाते हैं."

ये भी पढ़ें-

वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की हुई क्रैश लैंडिंग, सामने आया वीडियो

Punjab Election 2022: नई पार्टी और चुनाव में जीत को लेकर क्या कुछ बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह

Adblock test (Why?)


Delhi Air Pollution: नासा ने जारी की दिल्ली की सैटेलाइट तस्वीर, धुंआ-धुंआ दिखी राजधानी - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...