Rechercher dans ce blog

Monday, November 22, 2021

मुकुल रॉय की जाएगी सदस्यता? सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्यता मामले में जल्द फैसला करने को कहा - Hindustan हिंदी

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष से सांसद मुकुल रॉय के भाजपा से तृणमूल में शामिल होने के बाद उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिकाओं पर तेजी से फैसला करने के लिए कहा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्षों की यह प्रवृत्ति दिखाई देती है कि वे अयोग्यता की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय लेने में देरी करते हैं।

सुनवाई के दौरान जस्टिस नागेश्वर राव ने कहा, ‘हम अभी नवंबर में हैं। उच्च न्यायालय का फैसला सितंबर में आया था। तब से क्या हुआ है? क्या स्पीकर ने फैसला दे दिया?’

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सात अक्तूबर तक स्पीकर से आदेश पारित करने को कहा था। पिछले 20-25 वर्षों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां अयोग्यता से जुड़ी याचिकाओं पर स्पीकर की ओर से फैसला लेने में देरी हुई है।

शीर्ष अदालत ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष 21 दिसंबर को सुनवाई करेंगे। वे कानून के अनुसार फैसला लेंगे।’ इस पर बंगाल विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘स्पीकर को उचित समय में निर्णय लेने दें। उन्हें सभी पक्षों को सुनना होगा।’ गौरतलब है कि विपक्ष के नेता शुभेंदु राय ने 17 जून को स्पीकर के समक्ष याचिका दायर कर मुकुल रॉय को विधानसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराने की मांग की थी।

Adblock test (Why?)


मुकुल रॉय की जाएगी सदस्यता? सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्यता मामले में जल्द फैसला करने को कहा - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...