Rechercher dans ce blog

Saturday, November 20, 2021

भास्कर LIVE अपडेट्स: अमेरिका के अटलांटा एयरपोर्ट पर एक शख्स की गलती से हुई फायरिंग, भगदड़ में 3 घायल - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today | Himachal Pradesh | PM Modi

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
गन से फायरिंग उस वक्त हुई जब स्क्रीनिंग चेकपॉइंट पर सामानों की तलाशी ली जा रही थी। गोली चलते ही भगदड़ मच गई। - Dainik Bhaskar

गन से फायरिंग उस वक्त हुई जब स्क्रीनिंग चेकपॉइंट पर सामानों की तलाशी ली जा रही थी। गोली चलते ही भगदड़ मच गई।

अमेरिका में अटलांटा के हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति की बंदूक गलती से फायर हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान धक्का-मुक्की में तीन लोग घायल हो गए। कई फ्लाइट्स की उड़ानें भी रोक दी गईं। काफी मशक्कत के बाद हालात सामान्य हुआ। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है और उसकी तलाश की जा रही है।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS विशाखापट्टनम नौसेना में शामिल होगा
भारत की बादशाहत समंदर में बढ़ने जा रही है। दुश्मन को धूल चटाने के लिए भारतीय नौसेना के बेडे़ में रविवार को 'INS विशाखापट्‌टनम' और 25 नवंबर को सबमरीन 'वेला' को शामिल किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर महीने की शुरुआत में सर्वे वैसल 'संध्याक' तैनात हो जाएगा।

INS विशाखापट्‌टनम के कैप्टन वीरेन्द्र बेन्स ने बताया कि 30 नॉटिकल माइल्स की स्पीड से चलने में सक्षम इस वॉर शिप की लंबाई 164 मीटर और वजन 7500 टन है। इस योद्धपोत का डिजाइन नेवी के नौसेना डिजाइन निदेशालय ने बनाया है। जिसका निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में किया गया है। यह देश का पहला पी-15बी क्लास का स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है।

सभी आधुनिक हथियारों से लैस है यह जहाज
वीरेन्द्र बेन्स के मुताबिक, इसके निर्माण में बहुत ही मजबूत और उच्च गुणवत्ता वाले स्वदेशी स्टील डीएमआर 249ए का उपयोग कर किया गया है। यह योद्धपोत ब्रह्मोस-बराक जैसे विध्वंसक मिसाइल से लैस होगा। इसके अलावा यह कई तरह के हथियारों और सेंसर से लैस है, जिसमें सुपरसॉनिक सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, मध्यम और शॉट रेंज गन, एंटी सबमरीन रॉकेट, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर एवं कम्युनिकेशन सूट शामिल है। इस युद्धपोत का मोटो (आदर्श वाक्य) “यशो लाभश्व” है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से मिली 3.15 करोड़ की हेरोइन
भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) पर हेरोइन की खेप मिली है। इस खेप को पकड़ने में कस्टम विभाग के स्निफर डॉग ने मदद की है। BSF ने खेप को जब्त करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल यह खेप ICP के अंदर कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 3.15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कस्टम विभाग का स्निफर डॉग ICP पर रुटीन चैकिंग पर था। इसी दौरान उसे एक काला पैकेट मिला और वह उसे सूंघने के बाद अपने हैंडलर की तरफ देख भौंकने लगा।

आज के प्रमुख इवेंट्स...

  • राजस्थान में नए मंत्री शपथ लेंगे, इससे पहले 2 बजे पार्टी ऑफिस में मीटिंग होगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में चल रही DGP कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा।
खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर LIVE अपडेट्स: अमेरिका के अटलांटा एयरपोर्ट पर एक शख्स की गलती से हुई फायरिंग, भगदड़ में 3 घायल - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...