Rechercher dans ce blog

Sunday, November 14, 2021

भास्कर LIVE अपडेट्स: JNU में ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल हुए; दोनों पक्षों ने एक-दूसर... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Biden And Jinping Will Meet Today To Improve Mutual Relations, India Is Also Eyeing The Meeting

एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में झारखंड के रांची में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया। मोदी ने ऐलान किया कि आज से हर वर्ष 15 नवंबर बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

PM मोदी ने कहा, "मैं देश के इस निर्णय को भगवान बिरसा मुंडा और हमारे कोटि-कोटि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीरांगनाओं को समर्पित करता हूं। मैंने अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा जनजाति भाई-बहनों और उनके बच्चों के साथ बिताया है। मैं उनकी जरूरतों और जिंदगी का साक्षी रहा हूं। इसलिए आज का दिन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी भावना प्रकटिकरण का एक तरह से भावुक कर देने वाला दिन है। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अलग मंत्रालय का गठन किया था। मैं अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

उन्होंने कहा कि भारत की पहचान भारत की आजादी के लिए लड़ते हुए अपने आखिरी दिन रांची की इसी जेल में बिताए थे। मुझे खुशी है कि आज आदिवासी संस्कृति से संमृद्ध झारखंड में पहला आदिवासी म्यूजियम अस्तित्व में आया। मैं इस संग्रहालय के लिए पूरे देश के जनजातीय समाज का बधाई देता हूं। ये संग्रहालय आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवंत प्रतिष्ठान बनेगा।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि साथियों इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में ऐसे ही 9 और म्यूजियम पर तेजी से काम हो रहा है। इन म्यूजियम से न केवल देश की नई पीढ़ी आदिवासी इतिहास के गौरव से परिचित होगी, बल्कि इससे पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी। साथियों भगवान बिरसा मुंडा ने हमारे अनेकानेक आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।

आज की अन्य प्रमुख खबरें....

JNU में ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच हिंसक झड़प, कई घायलजवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में AISA और SFI वामपंथी छात्र संगठनों और ABVP के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि वामपंथी छात्रों ने उनपर हमला किया, जिसमें ABVP के कई सदस्य घायल हुए। दूसरी तरफ JNU छात्र संघ की अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की नेता आइशी घोष ने ABVP पर लेफ्ट के छात्रों पर हमले का आरोप लगाया है।

दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करने और हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। ABVP की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, घायल हुए सदस्यों में महिला छात्र और दिव्यांग भी शामिल हैं, जिनका एम्स में इलाज कराया जा रहा है। वहीं, आइशी घोष ने ट्विटर पर कुछ घायल छात्रों की फोटो पोस्ट करके लिखा कि ABVP के गुंडों ने आज फिर JNU में हिंसा फैलाई। क्या यूनिवर्सिटी प्रशासन अब भी चुप रहेगा? क्या इन गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी?

रिश्ते सुधारने के लिए आज वर्चुअली मिलेंगे बाइडेन और जिनपिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार शाम को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं। दोनों देशों का मकसद इस मुलाकात के जरिये आपसी रिश्तों की उस तकरार और तनाव को कम करना है, जो पिछले एक-दो साल में चरम पर पहुंच गई है।

दोनों ही देश आपसी संबंध सुधारकर द्विपक्षीय व्यापार को पुराने लेवल पर पहुंचाना चाहते हैं, ताकि दोनों की ही अर्थव्यवस्था को मदद मिल सके। हालांकि इस दौरान बाइडेन की तरफ से जिनपिंग के सामने भारतीय सीमा पर चीनी अतिक्रमण और ताइवान में चीनी हस्तक्षेप जैसे मुद्दे भी उठाए जाने की संभावना है, जिसके चलते इस मीटिंग पर भारत की भी निगाहें लगी हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर LIVE अपडेट्स: JNU में ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल हुए; दोनों पक्षों ने एक-दूसर... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...