Rechercher dans ce blog

Sunday, November 28, 2021

भास्कर LIVE अपडेट्स: SC ने केंद्र से पूछा- क्या सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा, ... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • National
  • Snowfall In The Mountains From Today, It Will Rain In The Plains Of North India; IMD Warns

35 मिनट पहले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बढ़ते हवा प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की। साथ ही कहा कि प्रदूषण के साथ ही अब कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को राजधानी में पेड़-पौधे लगाने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यह योजना 12 हफ्ते के भीतर कोर्ट के सामने पेश की जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह केंद्र से पूछेगा कि क्या सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य जारी रखने से धूल प्रदूषण बढ़ रहा है। अदालत ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से यह बताने के लिए कहा कि दिल्ली में प्रोजेक्ट के कारण वायु प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए।

कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य सरकारें वायु प्रदूषण पर केंद्र और आयोग की ओर से जारी निर्देशों का पालन नहीं करती हैं, तो वह प्रदूषण को कम करने के कदम उठाने के लिए टास्क फोर्स का गठन करेगा। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को फेज-IV मेट्रो विस्तार परियोजना को लेकर पेड़ों को काटने के लिए मुख्य वन संरक्षक की इजाजत लेने का निर्देश दिया।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

UP TET का सबसे पहला पेपर बेचने वाला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का पेपर लीक में सोमवार सुबह STF ने अलीगढ़ से गौरव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। एसटीएफ गौरव से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि इसी ने मथुरा में 27 नवंबर की शाम को शामली के रवि, मनीष और धर्मेंद्र को 5 लाख रुपए में पर्चा बेचा था। आगरा के एक सरकारी शिक्षक का नाम भी सामने आया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

725 पॉइंट्स टूटने के बाद अब सेंसेक्स बढ़त में, 60 सेकेंड में 5 लाख करोड़ स्वाहा

शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीबन 725 पॉइंट्स टूटकर 56,668 पर पहुंच गया। हालांकि अभी यह 65 अंक ऊपर 57,188 कारोबार कर रहा है। ज्यादातर गिरावट बैंकिंग और मेटल शेयर्स में दिख रही हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 253.28 लाख करोड़ रुपए रह गया है। शुक्रवार को यह 258.31 लाख करोड़ रुपए था। पहले ही मिनट में करीबन 5 लाख करोड़ रुपए की कमी इसमें आई है। शुक्रवार को इसमें 7.50 लाख करोड़ रुपए की कमी आई थी। आज सेंसेक्स सुबह 79 पॉइंट्स नीचे 57,028 पर खुला था। खुलते ही बाजार में पहले मिनट में 500 अंकों की गिरावट आ गई। पूरी खबर यहां पढ़ें...

राजस्थान में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 7 जिलों में आए 17 संक्रमित
राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 8 सामने आए। अजमेर में 4, अलवर, जैसलमेर, नागौर, पाली और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 199 पर पहुंच गई है। राजस्थान में जयपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट जिला बन रहा है। जयपुर के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों से अजमेर में भी केस बढ़ने लगे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश

आंध्र प्रदेश के नेल्लूर में तेज बारिश हो रही है। इसके चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया है। लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में घरों के अंदर भी पानी घुसने की रिपोर्ट है। IMD ने प्रकाशम, नेल्लोर, चित्तूर, कडप्पा जिलों के लिए भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। वहीं, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी तेज बारिश हो रही है। यहां भी सड़कों पर जलभराव देखा गया।

भगोड़े मेहुल चौकसी को किडनैपिंग का डर

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी ने डर जताया है कि उसे फिर से किडनैप किया जा सकता है। चौकसी का कहना है कि उसका अपहरण करके गुयाना ले जाया जा सकता है, जहां उसे गैर-कानूनी तरीके से फंसाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल एंटीगुआ में स्थित अपने घर से ज्यादा दूर नहीं जाता हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैं कहीं और जाने में सक्षम नहीं हूं।

गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब कैटेगरी में

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब कैटेगरी में बनी हुई है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गाड़ी चलाते समय आंखों में जलन की समस्या भी हो रही है। तस्वीरों में भारी धुंध देखी जा सकती है।

बिहार में पंचायत चुनाव के 9वें चरण में मतदान जारी
बिहार में पंचायत चुनाव के 9वें चरण में सोमवार को मतदान का दिन है। राज्‍य के 35 जिलों की 875 पंचायतों में वोटिंग हो रही है। इस चरण में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 42 हजार पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसमें जिला पुलिस बल, गृह रक्षक बल और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की तैनाती की गई है। सोमवार सुबह 6 बजे से ही मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे। मतदान केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

तमिलनाडु के वेल्लोर में महसूस हुए भूकंप के झटके

तमिलनाडु के वेल्लोर में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह 4:17 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

दिल्ली में आज से सभी कक्षाओं के स्कूल खुले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से सभी कक्षाओं के स्कूल खुल रहे हैं। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब होने की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। हालांकि, आज भी राजधानी में हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में है। एक अभिभावक ने बताया, "स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। लेकिन अभी स्कूल नहीं खुलने चाहिए क्योकि प्रदूषण और कोरोना दोनों बढ़ गए हैं।"

आज से पहाड़ों पर बर्फबारी
उत्तर भारत के पहाड़ों पर सोमवार से जमकर बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जबकि मैदानी भागों में जमकर बारिश का नजारा दिखाई दे सकता है। यह चेतावनी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जारी की है। IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिसके चलते गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और उससे सटे साउथ-वेस्ट मध्य प्रदेश व साउथ राजस्थान में सोमवार से 2 दिसंबर तक तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जबकि 1 दिसंबर को जमकर बारिश हो सकती है।

आज के प्रमुख इवेंट्स...

  • संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। इसमें सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेने का बिल पेश कर सकती है।
  • नीट पीजी 2021 से जुड़ी मांगों पर देश भर में हड़ताल कर रहे रेसिडेंट डॉक्टरों की संस्था फोर्डा की मीटिंग होगी।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट का आखिरी दिन होगा।
खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर LIVE अपडेट्स: SC ने केंद्र से पूछा- क्या सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा, ... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...