Rechercher dans ce blog

Sunday, November 21, 2021

भास्कर LIVE अपडेट्स: सिद्धू से सीधी टक्कर नहीं लेंगे अमरिंदर, कैप्टन का ऐलान- पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today | Himachal Pradesh | PM Modi

14 मिनट पहले

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। कैप्टन ने ऐलान किया कि मैं पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा। पटियाला 400 साल से उनके साथ रहा है। पटियाला उनकी रियासत रही है। सिद्धू की खातिर मैं पटियाला नहीं छोडूंगा। कैप्टन की यह बात इसलिए अहम है क्योंकि अब तक वह कहते रहे हैं कि सिद्धू को किसी भी सूरत में नहीं जीतने देंगे। इसके बाद नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन को अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

आज की अन्य बड़ी खबरें...

सिंघु बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक समाप्त

सिंघु बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी जाएगी। कानून पूरी तरह रद्द होने तक धरना जारी रहेगा। सरकार की 25 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक का इंतजार किया जाएगा। 26 नवंबर को बड़ी भीड़ जुटाई जाएगी।

पाकिस्तान में भी जल रही पराली, हवा का रुख पंजाब की तरफ होने से घुट रही सांसें
सिर्फ पंजाब ही नहीं पाकिस्तान के किसान भी कटाई के बाद पराली का निपटारा आग लगाकर ही कर रहे हैं। इससे पंजाब का वातावरण अधिक प्रभावित हो रहा है। कई दिनों से अमृतसर और पंजाब के अधिकतर शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। पंजाब की तरह पाकिस्तान में भी धान की खेती बड़े स्तर पर की जाती है। पंजाब के कई किसान तो अब धान की कटाई के बाद बचने वाली पराली का निपटारा आधुनिक साधनों से कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में अभी भी पराली को आग लगाकर ही खत्म किया जाता है, जिसका असर पंजाब के वातावरण पर भी पड़ रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

बैसाखी पर 4 मेगा फिल्मों की टक्कर
फाइनली आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले साल बैसाखी पर यानी 14 अप्रैल को थिएटर में आ रही है। लेकिन, आमिर के लिए ये तारीख बहुत मुश्किलों भरी साबित हो सकती है। इसी दिन साउथ की दो बड़ी फिल्में कन्नड़ सुपर स्टार यश की KGF-2 और साउथ के स्टार प्रभास की सालार भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्में हिंदी में भी रिलीज होंगी, इसलिए लाल सिंह चड्ढा के लिए बड़ी टक्कर होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

गुजरात के एक फर्म पर छापेमारी, 100 करोड़ की ब्लैकमनी का खुलासा
राजस्व कर विभाग ने रासायनिक पदार्थों और एक्चुअल प्रॉपर्टी के निर्माण में लगी गुजरात की एक फर्म पर छापेमारी की, जिसमें 100 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी का पता चला है। CBDT ने बताया कि छापेमारी 18 नवंबर को वापी, सरिगम, सिलवासा और मुंबई में स्थित 20 से अधिक परिसरों में हुई। पैसों की लेन-देन में गड़बड़ी के सबूत पेपरवर्क और डायरी की जांच के दौरान मिले।

दिल्ली से पहली ट्रेन अयोध्या तीर्थयात्रा के लिए 3 दिसंबर से

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली से पहली ट्रेन अयोध्या तीर्थयात्रा के लिए 3 दिसंबर से चलेगी। उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो हम यहां भी तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत करेंगे। ठीक वैसे ही मुस्लिम भाईयों के लिए अजमेर शरीफ और सिख भाईयों के लिए करतारपुर ले जाने की योजना बनाई जाएगी। हरिद्वार में उन्होंने कहा, "भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20-22 साल में भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया। कांग्रेस कहती है कि भाजपा स्टिंग उनके पास है, भाजपा कहती है कांग्रेस का स्टिंग उनके पास है। अगर दोनों के स्टिंग एक-दूसरे के पास हैं तो जिसकी सरकार हैं, वो सजा दें।"

BSNL और MTNL की संपत्तियों को बेच रही सरकार
केंद्र सरकार सरकारी टेलीकॉम कंपनियों MTNL और BSNL की संपत्ति बेचने जा रही है। सरकार ने इनकी कई संपत्तियों को लगभग 970 करोड़ रुपए के रिजर्व प्राइस पर बिक्री के लिए लिस्टेड किया है। डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट (DIPAM) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट से यह जानकारी मिली है। BSNL की प्रॉपर्टी हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता में स्थित हैं और बिक्री के लिए इनका रिजर्व प्राइस 660 करोड़ रुपए है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

CM योगी का ट्वीट- हम निकल पड़े हैं प्रण करके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में 56वें ​DGP/IGP सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें। CM योगी ने ये तस्वीरें शेयर करके लिखा- हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।

बिहार में 30 दिन आगे बढ़ सकती है ठंड
बिहार में आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव और भी बढ़ेगा। दिसंबर में ही कई जिलों के शीतलहर की चपेट में आने का भी अनुमान है। ठंडी और बर्फीली हवाएं पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए मैदानी हिस्सों में पहुंचेगी, जिससे गलन के साथ ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर के प्रथम सप्ताह में बिहार में ठंड काफी बढ़ जाएगी। हालांकि, अभी तक बिहार ठंड के मामले में 2020 से काफी पीछे चल रहा है। 2020 में ठंड ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की लखनऊ स्थित 3 करोड़ की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की लखनऊ स्थित जमीन को यूपी गैंगस्टर एक्ट और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति अंसारी की पत्नी के नाम दर्ज है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है। अंसारी का गिरोह पुलिस रिकॉर्ड में IS (अंतरराज्यीय) गिरोह 191 के तौर पर दर्ज है। पुलिस ने शनिवार को कहा, "गैंगस्टर के खिलाफ आजमगढ़ जिले के तरवान थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।" पूर्व गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी फिलहाल उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं।

MP के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा
मुंबई की तर्ज पर भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया है, हालांकि इस सिस्टम को लेकर पिछले 10 साल से बात चल रही थी। सरकार ने इसे पहले भी लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन IAS लॉबी के विरोध के बाद सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक को प्रशासनिक सेटअप में कलेक्टर के मातहत काम करना पड़ता है। IAS लॉबी अपने महत्व को बरकरार रखने की हिमायती थी।

सीएम शिवराज ने कहा कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से राज्य की कानून व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी। बता दें कि अपराधों पर नकेल के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली को बेहतर माना जाता है। ज्यादातर महानगरों में यही सिस्टम लागू है। इससे फायदा यह होगा कि पुलिस के पास अपराध नियंत्रण के ज्यादा अधिकार और प्रभावी तंत्र होगा।

गहलोत कैबिनेट में समर्थकों को जगह मिलने से पायलट खुश

राजस्थान कैबिनेट विस्तार में समर्थकों को जगह मिलने पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने खुशी जाहिर की है। पायलट ने कहा कि कल राजस्थान के कैबिनेट का पुनर्गठन हुआ था। आज प्रदेश के राज्यपाल नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मुझे खुशी है कि कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और प्रदेश की सरकार ने जो कुछ कमियां थीं उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इसमें आदिवासियों का प्रतिनिधित्व भी शामिल है। मुझे लगता है कि यह एक आवश्यक कदम था जिसे कांग्रेस और राज्य सरकार ने आगे बढ़ाया है।

सचिन पायलट ने कहा, "नई कैबिनेट में 4 दलित मंत्री शामिल हैं। यह एक संदेश है कि AICC, राज्य सरकार और पार्टी दलितों, पिछड़े और गरीबों के लिए प्रतिनिधित्व चाहती है। लंबे समय से हमारी सरकार में दलित प्रतिनिधित्व नहीं था, अब इसकी भरपाई हो गई है और उन्हें अच्छी संख्या में शामिल किया गया है।"

ममता बनर्जी 22 से 25 नवंबर के बीच दिल्ली का दौरा करेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 से 25 नवंबर के बीच दिल्ली का दौरा करेंगी। इस दौरान वो विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगी। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि सेशन में केंद्र सरकार को घेरने को लेकर TMC चीफ विपक्षी नेताओं के साथ रणनीति बनाएंगी। ऐसे में इस बार भी संसद सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है।

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर गोपाल राय कल बैठक करेंगे
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय राजधानी में प्रदूषण के हाई लेवल को लेकर सोमवार को सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक रविवार को समाप्त होने वाली पाबंदियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई है। वहीं, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रविवार को भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में है। आज सुबह 8 बजे यहां AQI 382 रहा, जबकि शनिवार को यह 374 था।

त्रिपुरा के पानिसागर में भीषण आग, 18 घर जलकर खाक

त्रिपुरा के नॉर्थ त्रिपुरा जिले में हम्पसपारा ब्रू कैंप में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 18 घर जलकर खाक हो गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही प्रशासन उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

किसान आंदोलन पर आज फैसला संभव, दिल्ली में बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
दिल्ली में बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को अब आगे और कैसे बढ़ाया जाना है, इस पर फैसला आज आएगा। संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आज होने जा रही है। बैठक में फैसला लिया जाना है कि संघर्ष को आगे कैसे बढ़ाया जाएगा। मोर्चा पहले ही कह चुका है कि उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा और अब तक दिए गए सभी एक्शन उसी तरह से होने हैं। मगर फिर भी आज की बैठक में इस पर भी विचार किया जाना है, क्योंकि किसानों की सबसे बड़ी मांग मानने को सरकार तैयार हो गई है तो क्या अब ढील बरती जानी चाहिए, इस पर विचार किया जाना है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

अटलांटा एयरपोर्ट पर एक शख्स की गलती से हुई फायरिंग, भगदड़ में 3 घायल

अमेरिका में अटलांटा के हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति की बंदूक गलती से फायर हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान धक्का-मुक्की में तीन लोग घायल हो गए। कई फ्लाइट्स की उड़ानें भी रोक दी गईं। काफी मशक्कत के बाद हालात सामान्य हुआ। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है और उसकी तलाश की जा रही है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से मिली 3.15 करोड़ की हेरोइन
भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) पर हेरोइन की खेप मिली है। इस खेप को पकड़ने में कस्टम विभाग के स्निफर डॉग ने मदद की है। BSF ने खेप को जब्त करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल यह खेप ICP के अंदर कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 3.15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कस्टम विभाग का स्निफर डॉग ICP पर रुटीन चैकिंग पर था। इसी दौरान उसे एक काला पैकेट मिला और वह उसे सूंघने के बाद अपने हैंडलर की तरफ देख भौंकने लगा।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर LIVE अपडेट्स: सिद्धू से सीधी टक्कर नहीं लेंगे अमरिंदर, कैप्टन का ऐलान- पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...