राजधानी दिल्ली के मॉडन टाउन स्थित लाल बाग मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सुबह सिलेंडर फटने से 5 लोग घायल हो गए हैं. दिल्ली में प्रदूषण से हालात अब भी खराब हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. वहीं, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हो गई है. इसके बाद इलाके में तनाव है.
8:15 PM (एक घंटा पहले)
अगले सात दिन 6 घंटे बंद रहेगा रेलवे का पीआरएस
Posted by :- sudhanshu maheshwari
रेलवे अपना सिस्टम अपडेट करने जा रहा है. इसके तहत रेलवे अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को अगले सात दिन तक रात में बंद रखेगा. शट डाउन (Shut down) की यह प्रक्रिया 6 घंटे के लिए की जाएगी. जो कि रात साढ़े 11 बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक चलेगी.
8:14 PM (एक घंटा पहले)
दिल्ली में कोरोना के 36 नए मामले
Posted by :- sudhanshu maheshwari
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 36 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं एक शख्स ने दम तोड़ दिया है. अभी के लिए राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.07% है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 956 मामले सामने आए हैं, 18 लोगों ने अपना दम तोड़ा. इसके अलावा 966 मरीज ऐसे भी रहे जिन्होंने कोरोना को मात दे दी. राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 12,191 रह गई है, वहीं 1016 लोग होम क्वारंटीन में अपना इलाज करवा रहे हैं.
6:35 PM (2 घंटे पहले)
हरियाणा में बढ़ा प्रदूषण, 4 जिलों में स्कूल बंद
Posted by :- sudhanshu maheshwari
प्रदूषण के चलते हरियाणा सरकार के एनसीटी में पड़ने वाले प्रदेश के 4 ज़िलों के लिए आदेश जारी किया गया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद करने का आदेश सुना दिया गया है. इसके अलावा निर्माण गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है. इससे पहले दिल्ली में भी प्रदूषण की वजह से एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद किए जा चुके हैं. वहां भी कई तरह की गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं.
5:39 PM (3 घंटे पहले)
छत्तीसगढ़ को फिर घोषित किया गया सबसे स्वच्छ राज्य
Posted by :- sudhanshu maheshwari
स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत छत्तीसगढ़ ने तीसरे साल फिर सबसे स्वच्छ राज्य का तमगा अपने नाम कर लिया है. अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा. 20 नवंबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को भी ये सम्मान दिया जाएगा.
5:36 PM (3 घंटे पहले)
प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर शुरू, सामने आई ट्रैफिक एडवाइजरी
Posted by :- sudhanshu maheshwari
प्रगति मैदान में 40वां ट्रेड फेयर का आयोजन होने जा रहा है. आज से इस फेयर की शुरूआत हो चुकी है और ये 27 नवंबर तक जारी रहने वाला है. अब ट्रेड फेयर की वजह से एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. बताया गया है कि लोगों को भैंरो रोड और मथुरा रोड से आने से बचना है. लोगों से ये भी अपील की गई है कि वे ट्रेड फेयर में आने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.
4:12 PM (5 घंटे पहले)
ED और CBI चीफ का कार्यकाल बढ़ाया गया
Posted by :- sudhanshu maheshwari
मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के चीफ का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है. अब ईडी और सीबीआई चीफ कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया. भारत सरकार ईडी और सीबीआई के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाई है. अभी ईडी और सीबीआई के चीफ का कार्यकाल दो साल का होता है.
3:26 PM (6 घंटे पहले)
बुलंदशहर में प्रियंका का चुनाव पर मंथन
Posted by :- Priyank Dwivedi
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुलंदशहर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'प्रतिज्ञा संवाद' शुरू कर दिया है. इसमें 3 मंडलों के 14 जिलों के 7,400 पदाधिकारियों से संवाद कर रहीं हैं. संवाद में जिला, शहर, ब्लॉक और न्याय पंचायत के पदाधिकारी मौजूद हैं. कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को घर-घर पहुंचाने, सदस्यता अभियान और बूथ की मजबूती विषय पर हो रहा है संवाद.

(इनपुटः सुप्रिया भारद्वाज)
2:33 PM (6 घंटे पहले)
अखिलेश बोले- अमित शाह का JAM नफरत भरा
Posted by :- Priyank Dwivedi
कुशीनगर में विजय यात्रा निकाल रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये सड़कों पर दिखता हुआ जन समर्थन बीजेपी का सफाया करेगी. उन्होंने कहा अमित शाह का JAM नफरत भरा है. J से झूठ, A से अहंकार और M से महंगाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी अधूरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर रही है. अखिलेश ने दावा किया कि इसका नाम भी बदला गया है, ये पहले समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे था.
(इनपुटः समर्थ श्रीवास्तव)
2:12 PM (7 घंटे पहले)
पाक की जेल में बंद 20 भारतीय मछुआरे होंगे रिहा
Posted by :- Priyank Dwivedi
पाकिस्तान की जेल में बंद 20 भारतीय मछुआरों को छोड़ दिया गया है. ये सभी मछुआरे सोमवार को वाघा बॉर्डर के जरिए भारत आएंगे. इन मछुआरों ने अपनी 4 साल की कैद पूरी कर ली है. इन पर पाकिस्तान के पानी में मछली पकड़ने का आरोप था.
2:10 PM (7 घंटे पहले)
कंगना रनौत से वापस लिया जाए पद्मश्री
Posted by :- Priyank Dwivedi
आजादी पर दिए विवाद पर घिरीं कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लिए जाने की मांग भी उठने लगी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग की. साथ ही कंगना पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की अपील भी की.

(इनपुटः रामकिंकर सिंह)
1:58 PM (7 घंटे पहले)
दुनिया के सामने भारत का मान बढ़ाः राजनाथ सिंह
Posted by :- Priyank Dwivedi
लखनऊ में एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ निर्णायक लड़ाई, हमें दुनिया को ये बता दिया था कि भारत और पाकिस्तान की तुलना नहीं की जा सकती. हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ये संदेश 1971 में दे दिया था. जहां तक बात आज के भारत की है तो आज हम दुनिया के सबसे मजबूत देशों में से एक है. इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि दुनिया के सामने भारत का मान बढ़ा है.
12:48 PM (8 घंटे पहले)
जिन्ना विवाद पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?
Posted by :- Priyank Dwivedi
यूपी में जारी जिन्ना विवाद पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसने पाकिस्तान बनाया, उसका गुणगान देश कभी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा, देश सेवा में जो अपने प्राणों को न्योछावर करने को तैयार रहते है उनकी देश के दुश्मनों से तुलना देश स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा को 2017 से भी कम सीट मिलेंगी. मौर्य ने कहा कि समाज मे कई वोटकटवा दल घूमने आए हैं. ये किसी के हितैषी नहीं हैं. ये हितैषी होते तो जब सरकार में थे तब काम किया होता. वहीं, किसान आंदोलन को मौर्य ने चुनाव आंदोलन बताया.
(इनपुटः संतोष शर्मा)
12:16 PM (9 घंटे पहले)
मायावती से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी
Posted by :- Priyank Dwivedi
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को बीएसपी सुप्रिमो मायावती से मिलने पहुंचीं और उनकी मां के निधन पर शोक जताया. दो दिन पहले मायावती की मां का निधन हो गया था. उनकी मां को श्रद्धांजलि देने प्रियंका गांधी मायावती के दिल्ली स्थित आवास में पहुंचीं.
(इनपुटः सुप्रिया भारद्वाज)
12:10 PM (9 घंटे पहले)
नेहरू की जयंती पर क्यों नाराज हुए जयराम रमेश?
Posted by :- Priyank Dwivedi
आज पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती है. लेकिन इस मौके पर संसद में कुछ भी कार्यक्रम नहीं होने पर और बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जिनकी तस्वीरें संसद के सेंट्रल हॉल की शोभा बढ़ाती हैं, उनके जन्मदिन पर अलग ही नजारा देखने को मिला. उन्होंने लिखा कि संसद में लोकसभा अध्यक्ष नहीं आए, राज्यसभा के सभापति नहीं आए, यहां तक कि कोई मंत्री भी वहां मौजूद नहीं था. क्या इससे ज्यादा नृशंस भी कुछ हो सकता है.
Extraordinary scene today in Parliament at the traditional function to mark the birth anniversary of those whose portraits adorn the Central Hall. Speaker Lok Sabha absent. Chairman Rajya Sabha absent. Not a single Minister present. Can it get more atrocious than this?!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 14, 2021
(इनपुटः सुप्रिया भारद्वाज)
12:09 PM (9 घंटे पहले)
दिल्लीः लाल बाग मंदिर में फटा सिलेंडर
Posted by :- Priyank Dwivedi
राजधानी दिल्ली के मॉडन टाउन इलाके में स्थित लाल बाग मंदिर के पास सुबह बड़ा हादसा हो गया. रविवार सुबह यहां सिलेंडर फट गया. बताया जा रहा है कि मंदिर के पास बनी एक झुग्गी में LPG सिलेंडर फट गया. इससे 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(इनपुटः रामकिंकर सिंह)
12:00 PM (9 घंटे पहले)
प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू
Posted by :- Priyank Dwivedi
दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 आज से शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसका उद्घाटन किया. कोरोना के चलते पिछले साल इस मेले का आयोजन नहीं हुआ था. इस बार बड़े स्तर पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
पीयूष गोयल ने कहा कि महज 2 महीने के छोटे से वक्त में ITPO ने भारत के इस सबसे बड़े इवेंट को रिलॉन्च किया है. डिजास्टर मैनजमेंट की ओर से मिली इजाजत के बाद इस इवेंट को किया जा सका है. उन्होंने सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, एक्पोर्ट प्रमोशन के लिए जो मंत्रालय यूपी में बनाया गया है. उसके लिए मुख्यमंत्री को जरूर बधाई पहुंचाना.
(इनपुटः सुशांत मेहरा)
11:59 AM (9 घंटे पहले)
सोनिया गांधी ने पंडित नेहरू को दी श्रद्धांजलि
Posted by :- Priyank Dwivedi
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज जयंती है. उनकी जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी ने शांतिवन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

(इनपुटः सुप्रिया भारद्वाज)
PM आवास योजना ग्रामीण: त्रिपुरा के 1.46 लाख लाभार्थियों को मोदी ने दी 700 करोड़ की पहली किस्त - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment