Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 9, 2021

Rajasthan Accident: बाड़मेर में बस और टैंकर में टक्कर, 12 लोग जिंदा जले - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Wed, 10 Nov 2021 12:20 PM IST

सार

बाड़मेर के दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा गलत दिशा से आ रहे टैंकर की वजह से हुआ, जिसने बस में टक्कर मार दी। 

बाड़मेर में दर्दनाक हादसा - फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

राजस्थान के बाड़मेर में बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट बस और टैंकर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से टैंकर और बस में आग लग गई, जिससे आठ लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 
विज्ञापन

बस में सवार थे 25 लोग
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में 25 लोग सवार थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। इससे लोग उसी में फंस गए, कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, जिसको देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। 

देखते ही देखते खाक हो गई बस 
बस में सवार यात्री ने बताया कि बस बालोतरा से करीब 10 बजे रवाना हुई थी। हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे टैँकर ने बस को टक्कर मार दी, इससे उसमें आग लग गई और पूरी बस खाक हो गई। 

Adblock test (Why?)


Rajasthan Accident: बाड़मेर में बस और टैंकर में टक्कर, 12 लोग जिंदा जले - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...