Rechercher dans ce blog

Friday, November 12, 2021

Rashifal : सूर्य, मंगल, बुध की युति से मेष, वृष वालों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, तुला, कुंभ वाले रहें सर्तक, पढ़ें 13 नवंबर का राशिफल - Hindustan

Horoscope 13 November Aaj Ka Rashifal : ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय
ग्रहों की स्थिति-
राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, मंगल तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में गोचर में चल रहे हैं।


राशिफल-
मेष-
खुशहाल समय है। आनंद की प्राप्ति होगी। बच्‍चों की स्थिति में अच्‍छी बात दिख रही है। आर्थिक सम्‍पन्‍नता बढ़ेगी, धनोपार्जन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा लेकिन प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-व्‍यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नौकरी-चाकरी में अच्‍छी स्थिति बनेगी। पिता का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति भी बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-अभी जोखिम बरकरार है। थोड़ा सा संयमित रहें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी बनी रहेगी। भगवान शिव की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-जीवनसाथी का साथ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आनंददायक जीवन गुजारेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा। लेकिन सफलता मिलेगी। प्रेम में थोड़ी दूरी संभव है। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है, कोई खराबी नहीं है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम, कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। उच्‍चाधिकारियों की आखें आपकी ओर अच्‍छी नहीं दिख रही हैं। प्रेम और व्‍यापार सही दिख रहा है लेकिन व्‍यापार की स्थिति बहुत सही नहीं है। मध्‍यम से बेहतर की ओर है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। सरकारी तंत्र का लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। अच्‍छा समय दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मकर-पहले से चीजें सुधार की ओर दिख रही हैं। व्‍यापार में थोड़े खर्चे बढ़े हुए हैं लेकिन इसका फल मिलेगा। संतान से दूरी है लेकिन इसका भी अच्‍छा फल मिलेगा। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें, निवेश न करें। बाकी सब कुछ अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा लेकिन तबीयत खराब वाली बात नहीं दिख रही है। आर्थिक मामले सुलझेंगे, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। प्रेम का साथ होगा। अच्‍छी स्थिति है। किसी चीज को लेकर कुछ ज्‍यादा सोच सकते हैं जिससे मन परेशान रहेगा। बाकी सब ठीक है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Adblock test (Why?)


Rashifal : सूर्य, मंगल, बुध की युति से मेष, वृष वालों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, तुला, कुंभ वाले रहें सर्तक, पढ़ें 13 नवंबर का राशिफल - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...