तृणमूल कांग्रेस को ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए और फिर तय हो जाएगा कि विपक्ष उन्हें अपना नेता मानता है या फिर नहीं। सीएम ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर तंज कसते हुए भाजपा ने यह बात कही है। भाजपा की बंगाल यूनिट के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए ममता को कैंडिडेट बनाया जाना चाहिए। ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर मजूमदार ने कहा, 'यदि ममता बनर्जी बंगाल की सीएम हैं तो फिर यह तय है कि वह दिल्ली जाएं और मंत्रियों एवं पीएम से मुलाकात करें। हर सीएम दिल्ली जाकर राज्य के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करता है।'
इससे आगे सुकांता मजूमदार ने कहा, 'जहां तक उनके विपक्ष का चेहरा होने की बात है तो फिर टीएमसी को उन्हें पीएम कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए। उसके बाद यह फैसला हो जाएगा कि विपक्ष उन्हें अपने नेता के तौर पर स्वीकार करता है या फिर नहीं। हमारा पीएम का चेहरा तय है और वह नरेंद्र मोदी हैं।' सोमवार को दिल्ली पहुंचीं ममता बनर्जी गुरुवार तक राजधानी में ही रहने वाली हैं। वह बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाली हैं। वह पहले ही बता चुकी हैं कि इस दौरान वह पीएम मोदी से बीएसएफ का दायरा बढ़ाए जाने और राज्य के विकास को लेकर बात करेंगी।
मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहती हैं। इसी मकसद से वह अपने नेताओं को अलग-अलग राज्यों में भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा के जरिए वह तीसरी बार सीएम बन गई हैं और अब इस हिंसा को वह देश भर में ले जाना चाहती हैं। त्रिपुरा में हिंसा के आरोप लगाते हुए टीएमसी के दिल्ली में प्रदर्शन को लेकर भी मजूमदार ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह धरना की तो मास्टर हैं। मजूमदार ने कहा, 'ममता बनर्जी ने अपने भ्रष्ट पुलिस अफसरों और मंत्रियों को बचाने के लिए भी धरना दिया था। वह सीबीआई ऑफिस में भी धरना देने पहुंची थीं।'
ममता बनर्जी को पीएम उम्मीदवार घोषित करे TMC, पता लग जाएगा कौन है विपक्ष का चेहरा: भाजपा - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment