Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 9, 2021

Weather Update: इन राज्यों में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, एजेंसी। दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके प्रभाव में दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह एक अवसाद में तेज हो सकता है और पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से अगले दो दिन तक तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

मौसम विभाग के मुताबिक एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्व बंगाल पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 तमिलनाडु और पुडुचेरी में लगातार बारिश के कारण 10 और 11 नवंबर को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने मंगलवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज 10 और 11 नवंबर को बंद रहेंगे। वहीं तमिलनाडु सरकार ने मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर नौ जिलों- चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर और मयिलादुथुराई में 10 और 11 नवंबर को छुट्‌टी घोषित की है।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक 10 नवंबर से 11 नवंबर की रात तक तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

अगले पांच दिन तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण और उसी क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। दक्षिण-पश्चिम और आसपास के क्षेत्रों में एक डिप्रेशन में केंद्रित होने की बहुत संभावना है। अगले 36 घंटे के दौरान दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी से पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। 11 नंवबर की सुबह उत्तर तमिलनाडु तट के पास पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 5 दिनों तक केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान अगल अलग स्थानों पर वर्षा की संभावना है। 9-11 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत अधिक बारिश की संभावना है। 11 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं 9-11 नवंबर के दौरान केरल और माहे में भी छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 10 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है।

Adblock test (Why?)


Weather Update: इन राज्यों में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...