
केंद्र सरकार ने Zydus Cadila की नीडलरहित कोरोना वैक्सीन के एक करोड़ डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है. वैक्सीन के हर डोज की कीमत 265 रुपये होगी. केंद्र सरकार से बातचीत के बाद Zydus Cadila अपनी कोविड-19 वैक्सीन की कीमत ₹ 265 प्रति डोज लाने पर सहमत हो गया है लेकिन इस बारे में अंतिम डील अभी होनी बाकी है. Zydus Cadila की ZyCov-D ऐसी पहली वैक्सीन है जिसे भारत के ड्रग नियामक ने 12 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी है.
भारत में पिछले 24 घंटे में 11,451 नए COVID-19 केस, कल से 5.5 प्रतिशत ज़्यादा
सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में विकसित दुनिया के पहले डीएनए-आधारित कोविड-19 टीके को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए शुरुआती कदमों को हरी झंडी दिखा दी है. शुरुआत में इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी.सूत्र बताते हैं कि अहमदाबाद स्थित इस फार्मा कंपनी ने पहले अपनी तीन डोज वाल दवा की कीमत 1,900 रुपये प्रस्तावित की थी. सूत्र ने बताया, ‘‘ सीमित उत्पादन क्षमता की वजह से शुरू में सिर्फ वयस्कों को ही यह टीका दिये जाने की संभावना है.''
कंपनी के अधिकारियों ने मंत्रालय को बताया कि जाइडस कैडिला प्रति माह जाइकोव-डी की एक करोड़ खुराक मुहैया कराने की स्थिति में है.इसके तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है. देश में विकसित यह दुनिया का पहला ऐसा टीका है जो डीएनए-आधारित एवं सुई-रहित है . जाइकोव-डी को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिली थी . (भाषा से भी इनपुट)
केंद्र खरीदेगा Zydus Cadila Vaccine के एक करोड़ डोज, 265 रुपये प्रति डोज होगी कीमत - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment