Rechercher dans ce blog

Saturday, December 25, 2021

जम्मू-कश्मीर: 36 घंटे में तीसरा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने अब तक 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारा - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • जम्मू कश्मीर में 36 घंटे में तीसरा एनकाउंटर
  • अब तक कुल पांच आतंकियों को मौत के घाट उतारा

जम्मू कश्मीर में 36 घंटे के अंदर तीसरा एनकाउंटर शुरू हो गया है. इस समय सुरक्षाबल कश्मीर के त्राल, अवंतीपोरा और Hardumir में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जवाबी कार्रवाई में त्राल में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इससे पहले आज शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. पुलवामा में भी दो दहशतगर्द मारे गए थे.

36 घंटे में पांच आतंकियों का सफाया

अब पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ तेज कार्रवाई की है. जब से श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी, उसके बाद से ही अलग-अलग इलाकों में एनकाउंटर देखने को मिले और एक-एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया. उस घटना के बाद से अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया गया है. अभी भी सेना द्वारा कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है. त्राल, अवंतीपोरा और Hardumir में इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों को पकड़ने का प्रयास है.

वैसे इन एनकाउंटर के अलावा सुरक्षाबलों के हाथ कुछ बड़ी कामयाबी भी लगी हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) ने श्रीनगर में हाल ही में एक नागरिक और पुलिस कर्मी की हत्या में शामिल द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा है कि उनसे पूछताछ कर आतंकियों की घाटी में गतिविधि को लेकर बड़ी जानकारी हाथ लग सकती है. 

सुरक्षाबलों की आगे की योजना क्या है?

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ महीनों में घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. आम नागरिक से लेकर बाहरी मजदूर तक, कई लोगों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है. लेकिन लगातार हो रहे इन हमलों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने अपना नया ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन के जरिए अब ओवर ग्राउंट वर्क्स (OGW) को पकड़ने का प्रयास है. ये वो लोग हैं जो आतंकियों को हर इनपुट पहुंचाते हैं. ऐसे में इन्हें गिरफ्तार कर लंबे समय में आतंकियों को दिशाहीन करने की योजना है जिससे उन्हें ना संसाधन मिल सकें और ना ही किसी तरह की मदद मिल पाए.

Adblock test (Why?)


जम्मू-कश्मीर: 36 घंटे में तीसरा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने अब तक 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारा - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...