स्टोरी हाइलाइट्स
- मृत किसानों की लिस्ट लेकर राहुल गांधी आए सामने
- पीएम मोदी पर बोला हमला, बोले- मुआवजा देने में क्या दिक्कत
- बोले- हमने पंजाब में मुआवजा दिया और नौकरी भी
Rahul Gandhi PC on Farmers Crisis: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान वह 403 मृत किसानों लिस्ट (Rahul Gandhi on Farmers compensation) के साथ आए. बोले- हमने मुआवजा भी दिया और नौकरी भी दी है. सरकार के सामने इस लिस्ट को सोमवार को संसद के अंदर रखा जाएगा.
इस दौरान वह ये भी बोले किसानों को लाखों करोड़ों रुपए नहीं देना है. जब ये 700 किसान शहीद हुए तो इनके लिए संसद में दो मिनट का मौन भी नहीं रखा गया. अगर सरकार वाकई मुआवजा देना चाहती है तो ये लिस्ट लेकर किसानों की मदद करे.
राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत संसद के शीतकालीन सत्र में दिए गए मृत किसानों के रिकॉर्ड न होने के सवाल से की. राहुल ने कहा, संसद में सरकार ने मृत किसानों को मुआवजा देने से मना कर दिया. सरकार से पूछा गया था कि क्या मृत किसानों को मुआवजा दिया जाएगा, इस पर सरकार ने कहा कहा था कि उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं हैं.
केंद्र सरकार के आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के आंकड़ें न होने की बात पर राहुल गांधी ने कहा, ' हमने थोड़ा काम किया है, पंजाब की सरकार के पास 403 किसानों के नाम हैं, जिन्हें हमने 5 लाख रुपए मुआवजा दिया है. 152 लोगों को नौकरी दी है. बाकी को देने वाले हैं, उन सभी के फोन नंबर इसमें है. जो बचे हैं पब्लिक रिकॉर्ड से वैरिफाई कर उनका मुआवजा दिया जाएगा.'
राहुल गांधी ने कहा कि मृत 700 किसानों को 25-30 लाख मुआवजा देना सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. पीएम मोदी अपनी इमेज के बारे में सोचते हैं, उनमें मानवता नहीं है. पीएम उद्योगपति मित्रों की मदद करते हैं, लेकिन वे बोलते हैं ये 700 मृत किसान नहीं हैं.
राहुल गांधी ने कहा हमने मृत किसानों के परिवारों को पंजाब में मुआवजा दिया, कुछ को नौकरी भी दी. पंजाब में मुआवजा देना हमारी जिम्मेदारी नहीं थी, लेकिन हमने नौकरी भी दी. उन्होंने सवाल उठाया आखिर किसानों को मुआवजा देने में सरकार को दिक्कत क्या है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने इस दौरान मृत किसानों को मुआवजा न देने के सरकार के फैसले पर जमकर निशाना साधा. पीसी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वह अपने उद्योगपति मित्रों की मदद कर देते हैं, लेकिन किसानों की नहीं.
ओमिक्रॉन पर जताई चिंता
ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भी राहुल गांधी ने चिंता जताई, बोले इस बारे में वैक्सीनेशन पॉलिसी के बारे में सोचना चाहिए. बूस्टर डोज को लेकर क्या करना है, इस बारे में देखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने गुजरात में कोरोना के आंकड़ों पर सरकार को घेरा, बोले- गुजरात में आंकड़े छिपाए गए. राज्य में 7 लाख लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी 403 मृत किसानों की लिस्ट के साथ आए सामने, बोले- हमने मुआवजा दिया और नौकरी भी - आज तक
Read More
No comments:
Post a Comment