Rechercher dans ce blog

Saturday, December 4, 2021

जारी रहेगा किसान आंदोलन: केंद्र से बातचीत के लिए 5 मेंबरी कमेटी बनाई; सरकार को 2 दिन का वक्त; 7 दिसंबर को फ... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Farmers Protest Kisan Andolan Delhi Singhu Border Update; Rakesh Tikait | SKM Meeting At Singhu Border Today

चंडीगढ़17 मिनट पहले

संयुक्त किसान मोर्चा मीटिंग की जानकारी देता किसान नेता अशोक धावले और राकेश टिकैत।

किसानों की सभी मांगें पूरी होने तक किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा। शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर हुई संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा आगे के संघर्ष की रणनीति और केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए 5 मेंबरी कमेटी बना दी गई है। जिसमें बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम चढ़ूनी, युद्धवीर सिंह, शिवकुमार कक्का, अशोक धावले शामिल हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार को 2 दिन का वक्त दिया है। जिसमें वह MSP कमेटी, किसानों पर दर्ज केस वापस लेने, मुआवजे और बाकी मांगों के बारे में स्थिति स्पष्ट करें। इसके बाद 7 दिसंबर को फिर मोर्चे की मीटिंग होगी।

केंद्र को 702 मृत किसानों की सूची भेजी

इससे पहले किसान नेताओं ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 702 लोगों की लिस्ट संयुक्त कृषि सचिव को भेज दी है। जिनके बदले केंद्र से मुआवजा मांगा गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में कहा था कि उनके पास आंदोलन में मरने वाले लोगों के बारे में जानकारी नहीं है।

कई मुद्दों पर नहीं हुआ फैसला : उगराहां
मीटिंग के बाद किसान नेता जोगिंदर उगराहां ने कहा कि बिजली बिल 2020, पराली और MSP को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके अलावा किसानों पर दर्ज केस के मामले में भी केंद्र ने कोई बात नहीं की। लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का मामला भी अभी पेंडिंग है।

MSP पर गारंटी कानून और केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करे सरकार : धावले
किसान नेता अशोक धावले ने कहा कि किसानों को MSP की गारंटी का कानून चाहिए। इसके अलावा लखीमपुर खीरी के जिम्मेदार केंद्रीय मंत्री को भी केंद्र सरकार मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे।

राज्य सरकारों से बात करने के लिए भी यही कमेटी करेगी नाम तय : टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि SKM ने तय किया है कि 5 मेंबरी कमेटी भारत सरकार से बात करेगी। राज्य स्तर पर सरकार से कौन बात करेगा, यह तय करने का काम भी इसी कमेटी का होगा। कमेटी सरकार से जो भी बात होगी, उसे संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में बताएगी। टिकैत ने कहा कि 2 दिन में केंद्र सरकार आंदोलन को लेकर अपना एजेंडा स्पष्ट करे। देश भर में किसानों पर दर्ज हुए केसों को रद्द करने पर कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दे।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के पास सभी आंकड़े : कक्का
किसान नेता शिवकुमार कक्का ने कहा कि केंद्र राज्य सरकार को निर्देश दे कि किसान और उनको सहयोग देने वाले सभी लोगों पर दर्ज केस वापस लें। किसानों की मौतों के आंकड़ों के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो सभी मौतों का हिसाब रखती है। इसके बावजूद सरकार का इसके बारे में पता न होने की बात कहना गलत है।

संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में उपस्थित किसान नेता

संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में उपस्थित किसान नेता

कृषि कानून हो चुके वापस

जिन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में यह आंदोलन शुरू हुआ था, केंद्र सरकार उन्हें वापस ले चुकी है। लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद इनकी वापसी पर राष्ट्रपति की मुहर भी लग चुकी है। इसकी घोषणा करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MSP को लेकर कमेटी बनाने की बात भी कही थी, जिसके बाद किसान नेताओं से संपर्क कर 5 नाम भेजने को कहा था, जिन्हें कमेटी में शामिल किया जा सके। मीटिंग में इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

PM को लिखे पत्र का नहीं मिला जवाब : SKM

अहम मीटिंग से एक दिन पहले यानी 3 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। हरियाणा में CM मनोहर लाल खट्‌टर से किसानों की मीटिंग हुई है। उसमें केस वापस लेने पर सहमति बन गई थी, लेकिन मुआवजे को लेकर बात नहीं बनी।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


जारी रहेगा किसान आंदोलन: केंद्र से बातचीत के लिए 5 मेंबरी कमेटी बनाई; सरकार को 2 दिन का वक्त; 7 दिसंबर को फ... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...