न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: गौरव पाण्डेय Updated Tue, 28 Dec 2021 03:38 PM IST
सार
मालेगांव बम धमाका मामले में एक गवाह ने मंगलवार को कहा कि उसे एटीएस और जांच एजेंसी ने प्रताड़ित किया था और मामले में योगी आदित्यनाथ व अन्य के झूठे नाम लेने के लिए मजबूर किया था।सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
2008 के मालेगांव धमाका मामले में नया मोड़ आ गया है। विशेष एनआईए अदालत में एक गवाह ने कहा है कि उसे एटीएस और बाद में मामले की जांच करने वाली एजेंसी ने प्रताड़ित किया था। उसने यह भी बताया कि एटीएस ने उसे इस मामले में योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के चार अन्य लोगों का झूठा नाम लेने के लिए मजबूर किया था।
29 सितंबर, 2008 को मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल से बंधे एक विस्फोटक के फट जाने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा घटना में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे। मामले के अन्य आरोपियों में भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं।
मालेगांव विस्फोट मामला: गवाह ने कहा- एटीएस और जांच एजेंसी ने प्रताड़ित किया, योगी आदित्यनाथ का नाम लेने पर मजबूर किया - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment