भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना ( Corona) के 8,603 नए मामले दर्ज किये गए हैं. भारत में अभी एक्टिव केस 99,974 हैं. रिकवरी रेट अभी 98.35 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 8,190 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,53,856 हो गई है. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 126.53 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें
तमिलनाडु : कोरोना वैक्सीन नहीं तो होटल और मॉल्स में एंट्री नहीं, मदुरै कलेक्टर का आदेश
दक्षिण अफ्रीका ( South Africa) में मिले कोरोना ( Corona) के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. इस बीच पिछले तीन दिनों में ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट के 12 संदिग्धों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये लोग कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं. सभी लोगों को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि भारत में अब तक नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि हुई है. दोनो ही मामले कर्नाटक में मिले हैं. उनमें से एक बेंगलुरू के एक 46 वर्षीय डॉक्टर हैं. इन्हें टीके के दोनों डोज लग चुके थे. दूसरा व्यक्ति 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरीक है, जो 20 नवंबर को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ भारत आया था और सात दिन बाद दुबई के लिए रवाना हुआ था.
कर्नाटक में वैक्सीन नहीं तो थिएटर और मॉल्स में प्रवेश नहीं, विदेश भागा ओमिक्रॉन संक्रमित
Covid-19 : भारत में 24 घंटे में कोरोना के 8,603 नए मामले दर्ज, 8,190 ने दी मात - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment