Rechercher dans ce blog

Wednesday, December 15, 2021

कोरोना देश-दुनिया में LIVE: भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 134 करोड़ पार, कोरोना से 247 लोगों ने जान गंवाई - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Coronavirus
  • Omicron Coronavirus Variant Outbreak India LIVE Updates | Mumbai Delhi Bhopal Indore Kerala Rajasthan Haryana, Reported Cases And Deaths By State Wise Today 15 Dec

40 मिनट पहले

देश में कोविड वैक्सीनेशन 134.61 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, बुधवार सुबह 7 बजे तक 134.61 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में करीब 68,89,025 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,984 नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना से 247 मौतें दर्ज की गई है।

अन्य प्रमुख खबरें...
तेलंगाना में 3 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले, 7 साल का बच्चा भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव

तेलंगाना में आज ओमिक्रॉन के 3 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में सोमालिया का नागरिक और केन्या की महिला शामिल है। दोनों संक्रमितों को हैदराबाद के तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (TIMS) में भर्ती कराया गया है। वहीं, हैदराबाद से कोलकाता जा रहे 7 साल के बच्चे की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। तेलंगाना सरकार ने इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल सरकार को दे दी है। अब देशभर में नए वैरिएंट के केस बढ़कर 64 हो गए हैं।

इंदौर में कोरोना ब्लास्ट, 13 पॉजिटिव! : MP में 20 नए केस, भोपाल में 4

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 केस मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 23 दिन बाद 13 मरीज मिले हैं। इसके अलावा भोपाल में 4, जबलपुर, रतलाम और सागर में 1-1 मरीज मिला है। रतलाम में मिले मरीज की बस में ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। उसने एक शादी भी अटेंड की है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 170 पहुंच गई है। 27 दिन में 429 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 182 और इंदौर में 155 मरीज हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें..
दक्षिण अफ्रीकी वायरोलॉजिस्ट का दावा, ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर नहीं जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के असर को लेकर दक्षिण अफ्रीकी वायरोलॉजिस्ट ने नई स्टडी जारी की है। जोहान्सबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पेनी मूर ने बताया कि यह वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बना पा रही। वैक्सीन ओमिक्रॉन से थोड़ी ही सुरक्षा देती है। यह सुरक्षा भी शरीर में पहले से मौजूद इम्यून सेल की वजह से मिल रही है।

प्रोफेसर मूर ने बताया कि उन्होंने फाइजर, बॉयोटेक और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन लगवा चुके लोगों के ब्लड सैंपल्स पर ओमिक्रॉन का असर टेस्ट किया। लैब टेस्ट के नतीजों में जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन लगवा चुके लोगों में बाकी के मुकाबले बहुत ही कम एंटीबॉडी लेवल पाया गया।

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर राज्यसभा में होगी चर्चा
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए आज राज्यसभा में चर्चा होगी। करीब 9 सांसदों ने ओमिक्रॉन के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिए हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 61 मामले मिले हैं।

भारत की कोविड टास्क फोर्स के चीफ की चेतावनी- वायरस ने रूप बदला तो बेअसर हो सकती है वैक्सीन

भारत की कोविड टास्क फोर्स के चीफ डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि भारत को ऐसे वैक्सीन प्लेटफॉर्म तैयार करने चाहिए जिनमें वायरस के बदलते वैरिएंट के मुताबिक तेजी से बदलाव किए जा सकें। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने की चिंता के बीच डॉ. पॉल ने गुरुवार को कहा कि भारत में वायरस उस स्टेज की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है जब उससे कम या मध्यम संक्रमण फैलता है। इस स्थिति को एंडेमिसिटी कहा जाता है।

डॉ. पॉल ने कहा, 'ऐसी स्थिति भी आ सकती है कि वायरस के सामने हमारी वैक्सीन असरदार न रहें। पिछले तीन हफ्ते में ओमिक्रॉन के साथ रहते हुए हमने देखा है कि ऐसे हालात बने हैं। इनमें से कुछ मामले सही भी हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक हमारे पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए वैक्सीन के बेअसर होने के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।'

आस्ट्रेलियाई PM स्कॉट मॉरिसन कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे

आस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को हुए कोविड टेस्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मॉरिसन शुक्रवार को सिडनी में एक स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल हुए थे। इस सेरेमनी में 1,000 लोग शामिल हुए थे। हालांकि, सेरेमनी के बाद दो बार हुए RT- PCR टेस्ट में वह निगेटिव पाए गए थे। मॉरिसन के ऑफिस ने बताया कि PM में कोरोना की पुष्टि एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद हुई है।

इटली में कोरोना की वजह से लगी स्टेट इमरजेंसी अगले साल मार्च तक बढ़ाई गई
इटली की सरकार ने कोरोना महामारी पर स्टेट इमरजेंसी को 3 महीने और बढ़ा दिया है। मंगलवार को इमरजेंसी बढ़ाने वाले ड्राफ्ट को मंजूरी दी गई। जानकारी के मुताबिक, यह इमरजेंसी 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। इटली की सरकार ने कोरोना के मामलों के सामने आने के बाद 31 जनवरी 2020 को स्टेट इमरजेंसी लागू की थी।

अमेरिका में कोरोना से अब तक 8 लाख मौतें

अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा मंगलवार को 8 लाख पार गया। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर से यह आंकड़े सामने आए हैं। मौतों का यह आंकड़ा अमेरिका के नॉर्थ डकोटा और अलास्का जैसे कई राज्यों की आबादी से भी ज्यादा है।

WHO की चेतावनी- ओमिक्रॉन खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है, यह सोचना गलत कि इसमें बीमारी के हल्के लक्षण
ओमिक्रॉन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी की है। संगठन ने कहा कि नया वैरिएंट खतरनाक तरीके से फैल रहा है। सिर्फ यह सोचना गलत है कि इससे हल्की बीमारी ही पैदा हो रही है। संगठन ने बताया कि ओमिक्रॉन अब तक दुनियाभर के 77 देशों में फैल चुका है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


कोरोना देश-दुनिया में LIVE: भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 134 करोड़ पार, कोरोना से 247 लोगों ने जान गंवाई - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...