- Hindi News
- Coronavirus
- Omicron Coronavirus Variant Outbreak India LIVE Updates | Mumbai Delhi Bhopal Indore Kerala Rajasthan Haryana, Reported Cases And Deaths By State Wise
6 मिनट पहले
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने 6 महीने में देश में बच्चों के लिए नोवावैक्स कोविड वैक्सीन लॉन्च करने की योजना बनाई है। SII के सीईओ अदर पूनावाला ने मंगलवार को कहा कि ने 3 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों पर नोवावैक्स वैक्सीन का ट्रॉयल हुआ। इस ट्रायल में अच्छे नतीजे सामने आए हैं। अदर ने यह बात कांफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान कही।
अन्य प्रमुख खबरें...
दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले मिले, 1 ठीक हुआ; देश में नए वैरिएंट के 53 केस
दिल्ली में आज ओमिक्रॉन के 4 नए मामले मिले हैं, जबकि पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज ठीक होकर घर चला गया है। इसके साथ ही यहां ओमिक्रॉन के 5 मामले हाे गए हैं। देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 44 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं। स्थिति नियंत्रण में है।
राजस्थान में सोमवार को ओमिक्रॉन के 8 नए मामले मिले थे। इसके साथ यहां कुल मामले 17 हो गए हैं। महाराष्ट्र में कल दो नए केस मिले। इसके साथ यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। वहीं, गुजरात के सूरत में 1 ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई है। संक्रमित हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटा है। इसके साथ ही देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस अब 53 पर पहुंच गए हैं।
भारतीय एक्स्पर्ट्स की राय- बूस्टर डोज लगाने में जल्दबाजी की जरूरत नहीं
भारत के मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनियाभर में जो तस्वीर सामने आ रही है उसके मुताबिक, ओमिक्रॉन हल्का इंफेक्शन ही फैला रहा है। इसके बावजूद साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप ऐसे लोगों को वैक्सीन का तीसरा या बूस्टर डोज देने के बारे में चर्चा कर रहा है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है या जो हाई रिस्क पर हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एपिडेमोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिसीज के हेड समीरन पांडा ने बताया कि तीसरा डोज भी ओमिक्रॉन के संक्रमण को नहीं रोक सकता है। ये वैक्सीन इंफेक्शन को रोकती नहीं हैं, ये सिर्फ इंफेक्शन की गंभीरता को कम करती है। ऐसे में अगर लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित होंगे भी तो उन्हें हल्की बीमारी ही होगी। ऐसे में इस बात में कोई वजन नहीं है कि वैक्सीन के कम प्रभावी होने के कारण कोरोना संक्रमण होता है।
कोरोना देश-दुनिया में LIVE: अदर पूनावाला ने कहा देश में 6 महीने के भीतर मिलेगी बच्चों की वैक्सीन - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment