- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan | Delhi | MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest
एक घंटा पहले
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारी हुई है। इसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है। साथ ही लोगों को यातायात में परेशानियां को सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, पर्यटकों के चेहरे पर यह बर्फबारी खुशी लेकर आई है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
दिल्ली में बारिश के बाद और ज्यादा ठंड बढ़ी
राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग कई जगह आग ताप रहे हैं तो कई जगह लोग चाय पीकर खुद को ठंड से बचा रहे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि जब से बारिश हुई है तब से ठंड काफी बढ़ गई है, हमे इससे काफी परेशानी हो रही है।
जम्मू-कश्मीर में गश्त और ऑपरेशन को अंजाम देगा ब्लैक पैंथर
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने राजौरी के लिए ब्लैक पैंथर कमांडो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कमांडो वाहन को मॉडिफाइड किया गया है, ताकि जब भी इस गाड़ी को ऑपरेशनल जगह पर ले जाया जाए तो वहां मौजूद अधिकारी उस इलाके का पूरा जायजा ले सकें। उन्होंने बताया कि यह वाहन CCTV कैमरे, लाइव स्ट्रीमिंग और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी से लैस है। हम इसे जिला स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
अंडमान और निकोबार में 4.3 तीव्रता का भूकंप
अंडमान और निकोबार द्वीप के पोर्टब्लेयर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 5:30 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
पणजी में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मूर्ति लगाई
गोवा के पणजी में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मूर्ति लगाई गई है। गोवा सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने कहा कि युवाओं को प्रेरित करने यह प्रतिमा लगाई गई है। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे इस महान फुटबॉलर की तरह बनें, जो एक ग्लोबल लेजेंड हैं।
दिल्ली एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन आज से काम पर लौटेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा NEET PG 2021 की काउंसलिंग जल्दी कराने के आश्वासन के बाद दिल्ली एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने 29 दिसंबर को हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
बता दें कि अपनी मांगों पर अड़े रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले कुछ दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन FORDA की हड़ताल फिलहाल जारी रहेगी। बता दें कि NEET PG काउंसलिंग जल्द कराए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर सभी रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से सरकार काउंसलिंग नहीं कर पा रही हैं। 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही NEET PG काउंसलिंग शुरू होगी।
आज के प्रमुख इवेंट्स...
- सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट में चौथे दिन का खेल खेला जाएगा
- सेना का जांच दल नगालैंड में आम नागरिकों की मौत वाले मुठभेड़ वाले स्थल की जांच करेगा
- उत्तराखंड में चुनावी उम्मीदवार तय करने को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में बैठक
भास्कर LIVE अपडेट्स: उत्तराखंड के मुनस्यारी में बर्फबारी, दिल्ली में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment