स्टोरी हाइलाइट्स
- अचानक लापता हुआ था मिराम तारोन
- तारोन को वापस लाने में प्रयासरत रहे रिजिजू
अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक को आखिरकार चीन ने भारत को वापस सौंप दिया है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा-चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है. मेडिकल जांच सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश का 19 वर्षीय मिराम तारोन 18 दिसंबर को अपर सियांग जिले के जिदो गांव से लापता हो गया था. इस रिहाई से पहले बुधवार को रिजिजू ने ट्वीट किया था कि, "पीएलए जल्द ही युवक की रिहाई की तारीख और समय के बारे में बता सकता है. देरी के लिए उनकी ओर से खराब मौसम की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया गया है."
चीन ने 20 जनवरी को लापता युवक के अपने क्षेत्र में होने की सूचना दी था. तब उन्होंने भारतीय अधिकारियों से उसकी पहचान के सत्यापन के लिए और विवरण मांगा था. तब रिजिजू द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक नोट में कहा गया था, "पहचान की पुष्टि करने में चीनी पक्ष की सहायता के लिए, भारतीय सेना द्वारा चीनी पक्ष के साथ व्यक्तिगत विवरण और फोटो साझा किए गए हैं."
ये भी पढ़ें-
चीनी सेना ने भारत को सौंपा अरुणाचल प्रदेश से लापता भारतीय युवक, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment