Rechercher dans ce blog

Thursday, January 20, 2022

Corona Update: केरल में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, एक दिन में रिकॉर्ड 46 हजार से ज्यादा केस, जानिए देश-दुनिया का हाल - अमर उजाला - Amar Ujala

सार

देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में आए उछाल ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में मामले घटने लगे हैं। वहीं, केरल में संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। आइए जानते हैं देश-दुनिया में कोरोना के हालात क्या हैं...

ख़बर सुनें

विस्तार

केरल में पिछले 24 घंटों में 46,387 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में यह एक दिन के अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इस दौरान 15,388 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं, संक्रमण की वजह से 32 लोगों की मौतें भी दर्ज की गई। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 309 मौतों को कोरोना मृत्यु सूची में जोड़ा गया है। मरने वालों की संख्या 51,501 है। राज्य सरकार के मुताबक, केरल में गुरुवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 62 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब ओमिक्रॉन के कुल आंकड़े 707 है।
विज्ञापन

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि केरल सरकार ने अगले दो रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है। राज्य में 23 और 30 जनवरी को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। गुरुवार को यहां हुई कोरोना समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी। इस बीच राज्य भर के सभी स्कूलों को बंद करने का भी फैसला किया गया है। शुक्रवार से सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज होंगी।

इस बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 18,815 लोग ठीक हुए और 43 मौतें दर्ज की गई हैं। सक्रिय मामले 68,730 हैं और पॉजिटिविटी रेट 21.48 फीसदी है। वहीं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,754 नए मामले आए हैं। इस दौरान 22,143 लोग ठीक हुए और 29 मौतें दर्ज की गईं। पॉजिटिविटी रेट 18.48% है। सक्रिय मामले 2,93,231 हैं।

देश के अन्य राज्यों और शहरों के हाल

  • मुंबई में 5,708 नए कोविड मामले सामने आए, 12 मौतें और 15,440 रिकवरी भी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 22,103 हैं।
  • गोवा में पिछले 24 घंटों में 3390 नए कोरोना संक्रमित मिले और 3728 लोग ठीक हुए। इस दौरान 9 मौतें दर्ज की गई। सक्रिय मामले 22,460 हैं।
  • जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,992 मामले आए हैं। 1,177 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 7 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 31,044 हैं।
  • कोविड संक्रमण को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी तक बढ़ाया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,615 नए कोरोना मामले हैं। इस दौरान 3674 लोग ठीक हुए और पांच मौतें दर्ज की गईं। सक्रिय मामले 53,871 हैं।
  • दिल्ली सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में RT-PCR टेस्ट के लिए अधिकतम मूल्य 300 रुपये और घर से एकत्र किए गए RT-PCR सैंपल्स के लिए 500 रुपये निर्धारित किया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) 100 रुपये में होगा।
  • हिमाचल प्रदेश में आज 2,368 नए कोविड मामले सामने आए। 7 मौतें भी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 15,618 हैं।
  • बिहार में 19 जनवरी को 3475 नए कोविड मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,673 है।
  • गुजरात में पिछले 24 घंटों में 24,485 नए कोविड मामले सामने आए और 13 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है।
  • असम में आज 7,929 नए कोविड मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं; कुल पॉजिटिविटी रेट 12.92% एवं रिकवरी रेट 92.81% है।
  • महाराष्ट्र में गुरुवार को 46,197 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 37 मौतें हुईं और 52,025 रिकवरी दर्ज की गई। सक्रिय मामले 2,58,569 हैं। राज्य में बीते दिन ओमिक्रॉन के 125 मामले सामने आए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 10,959 नए मामले आए। 17,815 रिकवरी और 37 मौतें दर्ज की गईं। पॉजिटिविटी रेट 16.27% रही। राज्य में सक्रिय मामले 1,44,809 हैं।

वैक्सीन न लेने वालों को ट्रेन सफर से रोकना जनहित में
बॉम्बे हाईकोर्ट में महाराष्ट्र सरकार ने दलील दी है कि लोकल ट्रेनों में कोरोना की वैक्सीन न लेने वाले लोगों को सफर से रोकना कानूनी और उचित है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिपांकर दत्ता और जस्टिस एमएस कार्निक की पीठ के समक्ष इस रोक के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर अंतिम सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल अंतुरकर ने कहा कि हालांकि ऐसा कोई भी प्रतिबंध संविधान के अनुच्छेद 19 (1)(डी) के तहत मिले कहीं भी जाने के अधिकार का उल्लंघन करता है, लेकिन महामारी के हालात को देखते हुए यह उचित है। व्यापक जनहित में लोगों के लाभ के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। लोकल ट्रेनों में सफर के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की अनिवार्यता वाली अधिसूचना अगस्त-2021 में जारी की गई थी। याची नीलेश ओझा और तनवीर निजाम से इसे गैरकानूनी और समानता व आवागमन की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन बताया था।

बाइडन ने माना, कोरोना से थक चुका है अमेरिका
एक दिन में जहां नए वैश्विक संक्रमित 34.61 लाख दर्ज हुए, वहीं 8,832 लोगों ने जान गंवाई। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वीकार किया कि कोविड-19 के कारण अमेरिका के लोग थक चुके हैं और उनका मनोबल भी काफी गिर गया है। लेकिन इससे निपटने के लिए उन्होंने बेहतर ढंग से काम किया है। उधर, ब्रिटेन ने तीसरी लहर धीमी पड़ने के बाद कई पाबंदियां हटाने का एलान किया।

फ्रांस-जर्मनी में ओमिक्रॉन के टूटे रिकॉर्ड ब्रिटेन में भले ही चरम पर पहुंचकर ओमिक्रॉन के मामले घटने के बाद पाबंदियां हटाईं गईं लेकिन यूरोपीय देशों में इसका कहर बरकरार है। फ्रांस में लगातार दूसरे दिन कोरोना के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में फ्रांस में 4.36 लाख नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, जर्मनी में पिछले 24 घंटे में 1.21 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। उधर, न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर के बाद पीएम जेसिका अर्डर्न ने कहा है कि यदि महामारी सामुदायिक स्तर पर फैली तो देश में फिर से प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है।

अमेरिका-ब्राजील में बुरा हाल अमेरिका में पिछले 24 घंटों के भीतर सात लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में हर दिन करीब 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पतालों में जबरदस्त दबाव है। इसी तरह ब्राजील में पिछले एक दिन के भीतर दो लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए। देश में लगातार दूसरे दिन देश का पिछला रिकॉर्ड टूटा है। इसी अवधि में देश में मृतक संख्या 350 रही।

अमेरिकी फार्मा कंपनी पुरस्कृत अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला को 2022 के जेनेसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान कुछ ही महीनों में कोरोना टीका विकसित करने के लिए दिया गया है। सम्मान के तहत उन्हें करीब 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी। जेनेसिस फाउंडेशन किसी यहूदी व्यक्ति को मानवता में उसके योगदान व यहूदी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हर वर्ष अवॉर्ड देता है।
 

Adblock test (Why?)


Corona Update: केरल में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, एक दिन में रिकॉर्ड 46 हजार से ज्यादा केस, जानिए देश-दुनिया का हाल - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...