Rechercher dans ce blog

Sunday, January 30, 2022

देश में अब धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार लेकिन डरा रहे मौतों के आंकड़े, केरल में संभल नहीं रहे हालात - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना के नए मामलों में गिरावट का दौर जारी है लेकिन संक्रमण से हो रही मौतों के आंकड़े डरा रहे हैं। देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,34,281 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 4.10 करोड़ को पार कर गया है। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 2,35,532 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे के दौरान 893 संक्रमितों की मौत हो गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या 4,94,091 हो गई है। जानें राज्‍यों में क्‍या हैं संक्रमण के हालात...

केरल में संभल नहीं रहे हालात

केरल में स्थितियां संभलने का नाम नहीं ले रही हैं। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 51,570 नए मामले सामने आए जबकि 14 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही केरल में संक्रम‍ितों का आंकड़ा 59,83,515 हो गया है जबकि महामारी से अब तक 53,666 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में वीकेंड लाकडाउन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केरल सरकार ने रविवार को लगाए जाने वाले वीकेंड कर्फ्यू को एक दिनी लाकडाउन में बदल दिया है। नए निर्देशों के मुताबिक अब राज्‍य में सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक केवल जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवा क्षेत्रों में काम करने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं। अस्पताल और टीकाकरण के लिए भी आने जाने की अनुमति है।

कर्नाटक में 28,264 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है। कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,264 नए मामले सामने आए जबकि 68 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 37,85,295 हो गया है जबकि महामारी से 38,942 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन पहले शनिवार को राज्‍य में 33,337 नए मामले सामने आए थे जबकि 70 लोगों की मौत हो गई थी।

तमिलनाडु में 22,238 मामले सामने आए

तमिलनाडु में भी कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,238 मामले सामने आए हैं जबकि 38 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 33,25,940 हो गया है जबकि महामारी से राज्‍य में 37,544 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्‍य में एक दिन पहले कोरोना के 24,418 मामले सामने आए थे।

मुंबई के लोगों को बड़ी राहत

महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,160 मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई। मौजूदा वक्‍त में महानगर में 10,797 सक्रिय मामले हैं। मुंबई में एक दिन पहले शनिवार को कोरोना के 1,411 नए मामले आए थे जबकि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई थी।

दिल्‍ली में 30 लोगों की मौत

दिल्‍ली में भी कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है। राष्‍ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,674 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। दिल्‍ली में संक्रमण दर 6.37 फीसद है जबकि सक्रिय मामले 21,490 हैं।

यूपी में कोरोना के 8100 नए मामले, 26 मौतें

उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,100 नए मामले सामने आए जबकि इसी दौरान 26 मरीजों की मौत भी हुई। यूपी में अब कोरोना के 55,574 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 202467 कोरोना टेस्ट किए गए।

कोरोना से सफलता के साथ लड़ रहा देश : पीएम मोदी

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात कार्यक्रम’ में कहा कि कोरोना की नयी लहर से भारत बहुत सफलता के साथ लड़ रहा है। यह गर्व की बात है कि अब तक करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना रोधी वैक्‍सीन की खुराक ले ली है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे न केवल हमारे युवाओं की रक्षा होगी बल्कि उन्हें पढाई जारी रखने में भी मदद मिलेगी।

एक्टिव मामले में 1,19,396 की कमी

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या में 1,19,396 की कमी आई है। अब इनकी संख्या घटकर 18,84,937 रह गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.59 प्रतिशत है। संक्रमण से उबरने की दर 93.89 प्रतिशत है।

दैनिक संक्रमण दर 14.50 फीसद

मंत्रालय के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 14.50 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.40 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,87,13,494 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई है। इस बीच, भारत में अब तक कोरोना रोधी टीके की 165.70 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है। 

Edited By: Krishna Bihari Singh

Adblock test (Why?)


देश में अब धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार लेकिन डरा रहे मौतों के आंकड़े, केरल में संभल नहीं रहे हालात - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...