Rechercher dans ce blog

Friday, February 4, 2022

ABP News C Voter Survey: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का क्या चुनाव पर असर पड़ेगा? मिला - ABP न्यूज़

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी महाभारत चरम पर है. पहले चरण के चुनाव में अब महज 6 दिन रह गए हैं. लेकिन उससे पहले सूबे की सियासत गरमाई हुई है. चुनावी मोहरे सेट करने के बाद अब रोड शो और जनसभाओं का दौर तेज हो गया है. समीकरण और कास्ट फैक्टर को देखते हुए सारी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर कोई यही जानना चाहता है कि 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे तो क्या बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी करेगी या फिर समाजवादी पार्टी का सूखा खत्म होगा. 

लेकिन इस बीच सूबे की सियासत में और भी कई मुद्दे हैं, जो तापमान बढ़ाए हुए हैं. ऐसा ही एक मामला एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का है, जो इन दिनों तूल पकड़े हुए है. ओवैसी को केंद्र की ओर से जेड सिक्योरिटी भी दी गई है.

ABP C Voter Survey: योगी के चुनाव लड़ने से पूर्वांचल की सीटों पर असर होगा? जनता ने बताया सच, चौंका रहे सर्वे के आंकड़े

इसी को लेकर एबीपी न्यूज-सी वोटर ने एक सर्वे किया, जिसमें लोगों से इस मुद्दे को लेकर राय ली गई. लोगों से पूछा गया कि असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का क्या चुनाव पर असर पड़ेगा? करीब 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां यह मुद्दा चुनाव पर असर डालेगा. वहीं 53 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया. 27 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं कहा. 

 ABP EXCLUSIVE: Navjot Sidhu का Amarinder Singh पर हमला, कहा- कप्तान खुद माफिया थे, हिस्सा लेते थे इसलिए निकाला गया

असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का क्या चुनाव पर असर पड़ेगा ?
हां-20%
नहीं-53%
पता नहीं-27%

गुरुवार को हापुड़ में ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना हुई थी. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे.इस घटना में कोई घायल नहीं हुए थे. दो हमलावरों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दूसरी ओर, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के बाद उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया. सांसद ओवैसी ने लोकसभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने इस दौरान उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा पर भी जवाब दिया और कहा कि, मैं घुटन वाली जिंदगी नहीं जी सकता हूं. उन्होंने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया. 

Asaduddin Owaisi Attack: कार पर फायरिंग के बाद संसद में बोले असदुद्दीन ओवैसी - नहीं चाहिए Z कैटगरी की सुरक्षा, नफरत फैलाने वालों पर लगाइए UAPA

Adblock test (Why?)


ABP News C Voter Survey: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का क्या चुनाव पर असर पड़ेगा? मिला - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...