Covid-19 Updates : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे आ गया है. अभी पॉजिटिविटी रेट 7.98 है. भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 13,31,648 हैं. वहीं रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1059 लोगों की मौत हुई है और 2,30,814 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,02,47,902 हो गई है. देश में अब तक 73.79 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में 16,03,856 परीक्षण किए गए हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दो हजार से ज्यादा मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए. दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 2272 नए कोविड-19 मामले सामने आए. इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल तादाद 18,40,919 हो गई. वहीं, एक दिन यानी 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है.
ये भी देखें-कोरोना बनाम अफवाह: कोरोना पाबंदियों को हटा रहे कई देश, WHO ने बताया जल्दबाजी
Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 1.27 लाख नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे आया - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment