न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 04 Feb 2022 09:10 PM IST
सार
के-9 वज्र होवित्जर तोपों की लद्दाख में सफल तैनाती के बाद सेना पूर्वी और मध्य सेक्टर में भी इनकी तैनाती की योजना बना रही है। इसके लिए 200 और तोपों की खरीद की जाएगी।ख़बर सुनें
विस्तार
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सूत्रों ने कहा कि इन तोपों के परीक्षण पूरी तरह सफल रहे हैं और अब ऐसी 200 और होवित्जर की खरीद करने की योजना है। इन्हें उत्तराखंड समेत मध्य सेक्टर और सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वी सेक्टर में ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। इन्हें वहां पर तैनात किया जाएगा जहां बख्तरबंद वाहन तेजी से चलाए जा सकते हैं। होवित्जर ऐसे इलाकों में सेना की जरूरतें पूरी करने वाली हैं।
अत्यधिक भीषण ठंड की परिस्थितियों में होवित्जर तोपों को संचालित करने के लिए लद्दाख में रेजिमेंटों में विशेष टेंट और केंद्र बनाए गए हैं। इस सेल्फ प्रोपेल्ड तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है। लेकिन, ये पूर्वी लद्दाख में 16,000 फीट की ऊंचाई तक के पहाड़ों में 50 किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बना रही हैं। पूर्वी लद्दाख चीन के साथ लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना को इन तोपों ने महत्वपूर्ण क्षमता प्रदान की है।
K-9 Vajra Howitzer: 200 तोपों की और खरीद करेगी भारतीय सेना, चीन से सटी सीमा पर होंगी तैनात - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment