- Hindi News
- National
- Priest Raised His Problem, PM Modi Helps Pujari, 645th Birth Anniversary Of Sant Ravidas
नई दिल्लीएक घंटा पहले
संत रविदास की 645वीं जयंती के मौके पर PM मोदी दिल्ली के करोलबाग में रविदास विश्राम धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पहले संत रविदास के पहले दर्शन किए। उसके बाद वहां के पुजारियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पुजारी ने PM को बताया कि वो अपने बच्चों के एडमिशन को लेकर बहुत परेशान है। जिसके बाद PM ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता को उनकी परेशानी हल करने के निर्देश दिए।
पुजारी से मिलने के बाद PM मोदी ने उसकी सारी परेशानियों को चंद मिनटों में दूर कर दिया।
सांसद के पास गए, पर मदद नहीं मिली
इंडिया टुडे से बात करते हुए पुजारी ने बताया कि मंदिर में आरती करने बाद PM मोदी मुझसे मिलने आए और पूछा कि आप कहां के रहने वाले हो? जवाब में पुजारी ने कहा कि वो श्रावस्ती के रहने वाले हैं। इसके बाद PM ने पुजारी के बच्चों की पढ़ाई के संबंध में सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों के सरकारी स्कूल में एडमिशन को लेकर परेशान हैं।
पुजारी श्रावस्ती के सांसद के पास दो बार गए, लेकिन एडमिशन नहीं हो पाया। इस बात को सुनकर PM ने दिल्ली BJP अध्यक्ष को बुलाया और कहा, 'आदेश जी, पंडित जी का जो भी प्रोसिजर है, उसे देखिए और कराइए।' PM मोदी के इस निर्देश के बाद पुजारी भावुक हो गए।
श्रद्धालुओं के बीच बैठे रहे PM मोदी
PM मोदी ने संत रविदास मंदिर में पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं के बीच बैठ कर झांझ बजाई। उन्होंने इसका वीडियो भी पोस्ट किया।
संत रविदास में पूजा करने के बाद PM मोदी मंदिर में भजन गा रहे श्रद्धालुओं के बीच पूरी तरह रम गए। PM मोदी ने कीर्तन के दौरान झांझ बजाई। इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर डाला और इस पल को बेहद खास बताया।
रविदास मंदिर में PM का एक्शन: पुजारी बोले- बच्चों के एडमिशन के लिए परेशान हूं; मोदी ने तुरंत समाधान के निर्... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment