Rechercher dans ce blog

Tuesday, March 29, 2022

हिजाब के बाद अब हलाल विवाद: कर्नाटक में हिंदुओं से हलाल मीट इस्तेमाल नहीं करने की अपील; भाजपा महासचिव ने इस... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Appeal To Hindus In Karnataka Not To Use Halal Meat; BJP General Secretary Called It Economic Jihad

बेंगलुरु36 मिनट पहले

कर्नाटक में पिछले कई महीनों से जारी हिजाब विवाद के बाद अब हलाल विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मंगलवार को हलाल मीट बेचने को इकोनॉमिक जिहाद बताया। कर्नाटक में कई दक्षिणपंथी संगठन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हिंदुओं से हलाल मीट का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर रहे हैं।

अपील में उगाडी त्यौहार (हिंदू नव वर्ष) के बाद हलाल मीट का इस्तेमाल न करने को कहा जा रहा है। दरअसल उगाडी के एक दिन बाद हिंदू भगवान को मांस की भेंट चढ़ाते हैं और नया साल सेलिब्रेट करते हैं। हलाल मीट नहीं लेने की अपील कर्नाटक के कुछ इलाकों में हिंदू धार्मिक मेले के दौरान मंदिरों के आसपास मुस्लिम वेंडर्स पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद उठी है।

आगे पढ़ने से पहले इस पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं...

क्या है पूरा मामला?
सीटी रवि ने कहा कि हलाल मीट एक इकानॉमिक जिहाद है। इसका मतलब है कि इसे जिहाद की तरह इस्तेमाल किया जाता है ताकि मुसलमान दूसरों के साथ बिजनेस न करें। इसे थोपा गया है। जब वे सोचते हैं कि हलाल मीट का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, तो इसे न इस्तेमाल करने के लिए कहने में क्या गलत है।

उन्होंने कहा कि हलाल मीट को उनके (मुस्लिमों के) भगवान को चढ़ाया जाता है। ऐसे में हिंदुओं के लिए यह यह मीट किसी के छोड़े हुए खाने की तरह है। रवि ने सवाल किया कि जब मुस्लिम हिंदुओं से मीट खरीदने से इनकार करते हैं, तो आप हिंदुओं से क्यों कह रहे हैं कि वे मुसलमानों से मीट खरीदें?

हलाल मीट के विरोध के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि ये बिजनेस एकतरफा नहीं बल्कि दोनों तरफ से होता है। उन्होंने कहा कि अगर गैर-मुस्लिम हलाल मीट खाने को तैयार हैं, तभी हिंदू हलाल मीट का इस्तेमाल करेंगे।

एचडी कुमारस्वामी ने राज्य में शांति की अपील की

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी। (फाइल फोटो)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी। (फाइल फोटो)

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने मीट विवाद की निंदा की है और हिंदू युवकों से राज्य में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने को कहा है। कुमारस्वामी ने कहा- मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि आप इस राज्य को कहां ले जाना चाहते हैं। मैं हिंदू युवकों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि राज्य का माहौल खराब न करें।

कांग्रेस पर लगाया आरोप
कुमारस्वामी ने राज्य की ऐसी हालत के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा- कांग्रेस ऐसी सरकार को राज्य में लाई है। अब कांग्रेस भाजपा सरकार को अनैतिक बताती है। मौजूदा हालात के लिए न JDS और न ही एचडी कुमारस्वामी जिम्मेदार हैं। कांग्रेस के टॉर्चर की वजह से राज्य के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहीं, राज्य के 61 प्रगतिशील विचारकों ने CM बसवराज बोम्मई को लेटर लिख धार्मिक नफरत रोकने की अपील की है। उन्होंने लेटर में कहा कि यहां जानबूझकर धार्मिक नफरत पैदा करना शर्मनाक है। लेटर लिखने वालों में के. मरालुसिद्दप्पा, प्रोफेसर एस जी सिद्धरमैया, बोलवार महमद कुन्ही और डॉ. विजय शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


हिजाब के बाद अब हलाल विवाद: कर्नाटक में हिंदुओं से हलाल मीट इस्तेमाल नहीं करने की अपील; भाजपा महासचिव ने इस... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...