Rechercher dans ce blog

Tuesday, March 29, 2022

IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे रिलेशनशिप स्वीकारने के बाद अब एक साथ हुये स्पॉट, फैशन शो देखने आये - News18 हिंदी

जयपुर. IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे (IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande) अपने रिलेशनशिप का खुलासा करने के बाद दोनों अब सार्वजनिक जगहों पर एक साथ स्पॉट भी हो रहे हैं. मंगलवार शाम दोनों जयपुर के हवामहल में आयोजित फैशन शो (Fashion show) देखने एक साथ पहुंचे. प्रदीप गवांडे पहले टीना को छोड़ने आये और उसके बाद लेने भी आए. IAS टीना डाबी दूसरी शादी की बात सामने आने के बाद अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. UPSC- 2016 टॉप करने के बाद से ही टीना डाबी चर्चाओं में रही है. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का रिसेप्शन आगामी 22 अप्रेल को जयपुर के एक होटल में होगा. इसका कार्ड पर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी ने जब से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर IAS प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर करके अपने रिलेशनशिप को स्वीकार किया है उसके बाद से ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को सर्च किया जा रहा है. उनके फोटो पर तरह-तरह के कमेंट किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीना डाबी के हमसफर बनने जा रहे प्रदीप गवांडे की भी अब सोशल मीडिया पर फॉलोवरशिप तेजी से बढ़ने लगी है.

IAS Tina Dabi Marriage: अबूझ पहेली बनी टीना डाबी की दूसरी शादी, वेडिंग कार्ड ने बढ़ाई उलझन

दोनों के बीच चल रही है जोरदार केमेस्ट्री
दोनों के बीच किस तरह की केमेस्ट्री चल रही है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मंगलवार शाम गवांडे टीना डाबी को साथ लेकर हवामहल आये. यहां हैंडलूम कॉर्पोरेशन की ओर से फैशन शो आयोजित हो रहा था. कुछ देर दोनों साथ ही रहे. लेकिन शो शुरू होने से पहले ही गवांडे वहां से निकल गये. बाद में जैसे ही शो खत्म हुआ तो टीना ने प्रदीप गवांडे को फोन करके बुलाया. उसके बाद वे फिर अपनी सरकारी गाड़ी से टीना को लेने के लिए पहुंचे. उसके बाद दोनों वहां से साथ-साथ रवाना हो गये.

रिश्वत केस में आ चुका है IAS Tina Dabi के मंगेतर डॉ. प्रदीप गवांडे का नाम, रिसेप्शन कार्ड वायरल

टीना डाबी की पहली शादी ने भी बटोरी थी सुर्खियां
IAS टीना डाबी की पहली शादी उन्हीं के बैचमेट IAS अतहर आमिर के साथ साल 2018 में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन दोनों की शादी 2 साल ही चल पाई. साल 2020 में दोनों ने जयपुर के फैमली कोर्ट में तलाक के लिए म्यूचल प्रार्थना पत्र लगाया. उसे कोर्ट ने साल 2021 में मंजूर करते हुए तलाक की डिक्री जारी कर दी थी. उसके बाद टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी का जब गत वर्ष यूपीएससी में चयन हुआ था तब भी टीना की खूब चर्चा हुई थी.

आपके शहर से (जयपुर)

राजस्थान
जयपुर
राजस्थान
जयपुर

Tags: IAS Tina Dabi, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news

Adblock test (Why?)


IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे रिलेशनशिप स्वीकारने के बाद अब एक साथ हुये स्पॉट, फैशन शो देखने आये - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...