Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 20, 2022

खंडवा: साध्वी ऋतम्भरा के आश्रम की 6 बालिकाएं नहर में डूबीं, 4 की हुई मौत - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • ओंकारेश्वर के पास नहर में डूबने से चार बालिकाओं की मौत
  • आश्रम के बाथरूम में नहीं था पानी, इसलिए गई थीं नहर में नहाने

मध्य प्रदेश के खंडवा में ओंकारेश्वर के पास एक नहर में डूबने से 4 बच्चियों की मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह की है. नहर में 11 बालिकाएं नहाने गई थीं जिसमें से छह बह गईं. दो बच्चियों को तो बचा लिया गया, लेकिन 4 की मौत हो गई. ये सभी बालिकाएं संविद गुरुकुलम ग्राम कोठी की कक्षा पांचवीं की छात्राएं थीं. इस विद्यालय का संचालन साध्वी ऋतम्भरा के ट्रस्ट द्वारा किया जाता है.

जानकारी के मुताबिक, 11 बच्चियां जब नहाने के लिए नहर में उतरीं तो उनमें से एक बालिका का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी. उसे नहर में डूबता देख एक बालिका नहर में कूदी. बचाने के प्रयास में वह भी डूबने लगी. उसे देखकर घाट पर नहा रहीं चार बालिकाएं भी दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद गईं. इस तरह से एक के बाद एक 6 बालिकाएं नहर में डूबने लगीं.

नहर में डूबती बालिकाओं की चीत्कार सुनकर आश्रम के लोग उन्हें बचाने दौड़े, उन्होंने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. इसके बाद मांधाता और मोरटक्का चौकी से पुलिस अधिकारी गोताखोर लेकर बालिकाओं को बचाने के लिए आए. ग्रामीण और गोताखोरों की मदत से एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 बालिकाओं की सही सलामत नहर से निकाल लिया गया, लेकिन शेष चार बालिकाओं की नहीं बचाया जा सका. उनकी नहर में डूबने से मौत हो गई.

आश्रम में पानी की दिक्कत
एसडीओपी राकेश पेन्द्रों ने बताया कि मृतक बालिकाओं के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं. इस हादसे के बाद आश्रम में मातम पसर गया है. पुलिस के मुताबिक, मरने वाली बालिकाओं में 12 वर्षीय वैशाली निवासी बड़िया, 11 वर्षीय कंचन रमेश निवासी सोमवाडा, 12 वर्षीय प्रतीक्षा निवासी दाभड़ और 10 वर्षीय दिव्यांशी निवासी इंद्रपुर शामिल हैं. इन बालिकाओं के साथ ही नहाने गई  बालिका अर्चना ने बताया कि आश्रम में बाथरूम में पानी की दिक्कत है, इसलिए वे नहर में नहाने गई थीं.

Adblock test (Why?)


खंडवा: साध्वी ऋतम्भरा के आश्रम की 6 बालिकाएं नहर में डूबीं, 4 की हुई मौत - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...