Rechercher dans ce blog

Saturday, April 16, 2022

दिल्लीः सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग, प्रशांत किशोर भी मौजूद - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • कांग्रेस के बड़े नेता 10 जनपथ पहुंचे
  • पार्टी ने अचानक बुलाई अहम बैठक

दिल्ली में कांग्रेस ने शनिवार को अचानक एक हाईलेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के बड़े नेता 10 जनपथ पर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही चिंतन शिविर पर भी कांग्रेस के नेता मंथन करेंगे. 

सोनिया गांधी ने अर्जेंट मीटिंग बुलाई है. मैं बैंगलुरु में था. मुझे इस बारे में जानकारी दी गई. साथ ही मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया. बता दें कि कांग्रेस की इस अहम बैठक में रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अखबार में लिखे लेख में सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने कहा कि आज हमारे देश में नफरत, कट्टरता औऱ असहिष्णुता का महौल है. अगर इसे अभी नहीं रोका गया तो यह काबू से बाहर हो जाएगा. 

कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच गए हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद हैं.

पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग बुलाई थी. इसमें 5 घंटे तक कांग्रेस के दिग्गजों ने बैठक में मंथन किया था. बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि ये बात स्पष्ट होनी चाहिए कि हमारा उद्देश्य क्या है और हम लोगों तक क्या पहुंचाएंगे. हमें अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा था कि कि भाजपा निहित स्वार्थों के लिए चुनाव लड़ रही है. हम पारंपरिक तरीके से लड़ रहे हैं. हमें उम्मीदवार/व्यक्तियों के रूप में नहीं, एक पार्टी के रूप में लड़ना चाहिए. हम कांग्रेस पार्टी के रूप में महात्मा गांधी, नेहरू, पटेल के सिद्धांतों का पालन करते हैं और हम पूरे देश के लिए लड़ते हैं जबकि कुछ राजनीतिक दल अपने विशिष्ट लक्ष्यों के लिए लड़ रहे हैं.

Adblock test (Why?)


दिल्लीः सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग, प्रशांत किशोर भी मौजूद - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...