जम्मू, जेएनएन : जम्मू, जेएनएन : उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। तड़के से जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 12 लाख रुपये का इनामी आतंकी दुर्दांत आतंकी युसूफ कांतरू सहित कुल पांच आतंकी मुठभेड़ में मारे गए। मारे गए आतंकियों में तीन विदेशी और दो स्थानीय हैं। स्थानीय आतंकियों में एक सोलह साल का किशोर फैसल हफीज भी शामिल है। वह बड़गाम के अरीपंथन का रहने वाला था। उसे सरेंडर करवाने का काफी प्रयास किया गया। उसके परिवार को भी सेना ने बुलाया, लेकिन फैसल से बात नहीं हो सकी। इसके अलावा मारे गए आतंकियों में स्थानीय हिलाल अहमद शेख और पाकिस्तान के उस्मान और फैजान शामिल हैं।
लश्कर का मारा गया आतंकी कांतरू बीते माह बड़गाम में एक पुलिस एसपीओ और उसके भाई की हत्या में भी शामिल था। उसी ने 23 सितंबर, 2020 को बीडीसी चेयरमैन सरदार भुपिंदर सिंह की हत्या की थी। इसके अलावा कई नागरिकों की हत्या में वह शामिल रहा था। इस बीच इस मुठभेड़ में तीन जवान और एक नागरिक घायल भी हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Two LeT terrorists have been neutralized in the ongoing Baramulla encounter. Four army personnel and one police jawan were injured during the operation. As per our info, three more terrorists could be present: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/VzUErp2Ty2
— ANI (@ANI) April 21, 2022
जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के मालवा इलाके में गत देर रात सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद देर रात शुुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के छिपने वाले ठिकाने पर फायरिंग की। दोनों ओर से जारी फायरिंग के दौरान अभी तक तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों को कुल पांच आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है।
आतंकियों के खिलाफ आपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है। कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने बताया कि अभी सुरक्षा बलों से कम से कम तीन आतंकी और फंसे हुए हैं। आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। जल्द ही आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा। आइजी ने जानकारी दी है कि फायरिंग में चार जवानों के अलावा एक नागरिक जख्मी हुआ है। नागरिक को मामूली चोटें आई हैं। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है। अभी आधिकारिक रूप से पूरे मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी पुलिस या सुरक्षा बलों की ओर से नहीं मिली है।
बडगाम, श्रीनगर और बारामुला में लश्कर की कमान संभाले था कांतरू : कश्मीर में सक्रिय 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल यूसुफ कांतरू की मौत को आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कायाबी और आतंकियों के लिए एक बड़ा आघात बताया है। उन्होंने कहा कि बांडीपोर के समीर पर्रे उर्फ बिल्ला उर्फ बिल्लू की मौत के बाद यूसुफ कांतरु का मारा जाना कश्मीर में लश्कर ए तैयबा का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। वह बडगाम, श्रीनगर और बारामुला में लश्कर ए तैयबा की कमान संभाले हुए था।
बता दें कि आगामी बाबा अमरनाथ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने यात्रा में खलल डालने की धमकी दी थी। हालांकि देश-विदेश से लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर में सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। चूंकि कश्मीर में अब आतंकियों की संख्या नाममात्र रह गई है और ऐसे में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने और मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से बीच-बीच में आतंकी सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाने की नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं।
कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से अचानक आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है। कि सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं का कश्मीर में सक्रिय आतंकियों पर दबाव है लेकिन बावजूद इसके अब कश्मीर के युवा आतंकवाद के रास्ते पर चलना नहीं चाहते हैं। इससे आतंकियों की संख्या अब गिनती की ही रह गई है।
Edited By: Vikas Abrol
Baramulla Encounter: बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, अभी तक मुठभेड़ में एक नाबालिक आतंकी सहित पांच ढ.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment