CM and Chief Justice Joint Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों की होने वाली ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वो इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमण और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी इस सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी 25 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश हिस्सा लेंगे.
न्याय को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए हो रहा सम्मेलन
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये सम्मेलन कार्यपालिका और न्यायपालिका के जरिए न्याय को सरल और सुविधाजनक बनाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए किया जा रहा है. इस सम्मेलन में न्याय प्रणाली के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने पर चर्चा की जाएगी. पीएमओ के मुताबिक अब तक सरकार ने ईकोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत अदालती प्रक्रियाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार और डिजिटल प्रौद्यौगिकी के एकीकरण के लिए कई पहल की हैं. इससे पहले शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने देश के कई हाकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के साथ 39वें सम्मेलन को संबोधित किया था.
हाईकोर्ट में 126 रिक्तियों को भरा गया
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने कहा था कि हमारे सामूहिक प्रयासों की बदौलत एक साल से कम के समय में हमने हाई कोर्ट में 126 रिक्तियां भरी हैं. अभी हम 50 और रिक्तियां भरने की उम्मीद कर रहे हैं. ये कारनामा हमने आपके पूरे दिल से सहयोग और संस्था के प्रति प्रतिबद्धता के कारण ही कर पाया है. इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों से जल्द से जल्द बाकी बची हुईं रिक्तियां भरने का निवेदन भी किया.
1953 में हुई था मुख्य न्यायाधीश की पहला सम्मेलन
मुख्य न्यायाधीश का पहला सम्मेलन साल 1953 के नवंबर महीने में हुआ था और तब से लेकर अब तक इस तरह के 38 सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं. साल 2016 में आखिरी सम्मेलन हुआ था. सीजेआई रमण के प्रयासों के कारण देश के मुख्य न्यायाधीश के साथ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों का साझा सम्मेलन 6 साल के लंबे अतंरात के बाद संभव हो पाया है.
ये भी पढ़ें: Ujjain News: मई के दूसरे सप्ताह में उज्जैन आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए क्या है वजह
ये भी पढ़ें: Narendra Modi Jammu Kashmir Tour: कचरा और पानी प्रबंधन पर रहा नरेंद्र मोदी का फोकस, जानिए और क्या कहा पीएम ने
PM Modi Joint Conference: मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन को पीएम नरेंद्र मोदी - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment