Rechercher dans ce blog

Thursday, May 19, 2022

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहा, 10 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • रामबन में एक निर्माणाधीन सुरंग ढही
  • मलबे में छह से सात लोगों के दबने की आशंका

रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा गुरुवार रात गिर गया, जिसमें नौ लोग फंस गए, जिनमें से दो लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. 

एजेंसी के मुताबिक, खूनी नाले में सुरंग के सामने की ओर का एक छोटा हिस्सा एक ऑडिट के दौरान ढह गया, पुलिस और सेना द्वारा तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया था. 

ऑडिट करने वाली कंपनी के कर्मचारी फंसे

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान दो लोगों को बचा लिया गया और सात अभी भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के हैं. उन्होंने कहा कि बनिहाल से कई एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गईं हैं. 

फाइल फोटो

राहत और बचाव कार्य जारी

रामबन जिला के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, "रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. इसमें छह से सात लोग मलबे में दब गए. इनमें से एक व्यक्ति का रेस्क्यू कर लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है." 

मौके पर हैं बड़े अधिकारी

रामबन जिले के डिप्टी कमिश्नर मस्सारतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा मौके पर हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. निणाधीन सुरंग पर हुए हादसे की वजह से रहे बचाव अभियान के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. 

Adblock test (Why?)


जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहा, 10 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...