Rechercher dans ce blog

Friday, May 13, 2022

वैष्‍णो देवी से लौट रही बस में आग लगी: कटरा में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 22 घायल; उपराज्यपाल ने मदद का ऐलान किया - Dainik Bhaskar

श्रीनगर10 घंटे पहले

कटरा से जम्मू जा रही एक यात्री बस में कटरा के पास आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस वैष्‍णो देवी के तीर्थ यात्रियों को माता के दर्शन के बाद वापस लेकर आ रही थी। कटरा से 3 किमी दूर नोमाई में शनि मंदिर के पास बस में आग लग गई। जम्‍मू जोन के ADG मुकेश सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी तरह के विस्‍फोटक के इस्‍तेमाल की बात सामने नहीं आई है।

नोमाई में शनि मंदिर के पास बस में आग लग गई।

नोमाई में शनि मंदिर के पास बस में आग लग गई।

ओवर हीटिंग की वजह से फटा बस का टैंक
जम्मू-कश्मीर के रिआसी की डिप्टी कमिश्नर बबीला रकवाल ने बताया, ओवर हीटिंग से बस का टैंक फटने से आग लगने की आशंका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ADGP जम्मू ने बताया हादसे की जानकारी मिलने के बाद से FSL की टीम मौके पर तैनात है। हादसे में घायल हुए 22 लोगों को इलाज के लिए कटरा ले जाया गया है। इनमें से कई को विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।

मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।

पीड़ित परिवारों को मदद का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे में पीड़ितों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


वैष्‍णो देवी से लौट रही बस में आग लगी: कटरा में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 22 घायल; उपराज्यपाल ने मदद का ऐलान किया - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...