
स्टोरी हाइलाइट्स
- दिल्ली में कुल 1762 एक्टिव मामले हैं
- कोरोना के 22490 टेस्ट किए गए
दिल्ली में 25 मई को कोरोना के 424 नए मामले सामने आए. इस बीमारी से 4 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण दर घटकर 1.89% पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 22490 टेस्ट किए गए और 499 मरीज ठीक हुए. फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल 1762 एक्टिव मामले हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 483 रह गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का COVID-19 टैली बढ़कर 19,04,664 हो गया और मरने वालों की संख्या 26,207 हो गई.
मंगलवार को 418 नए मामले आए
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 418 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि पॉजिटिविटी दर 2.27 प्रतिशत थी. सोमवार को दिल्ली में 268 नए मामले सामने आए थे, जबकि पॉजिटिविटी दर 2.69 प्रतिशत थी.
13 जनवरी को 28,867 मरीज आए
रविवार को कोरोना से एक मौत हुई और 365 मामले सामने आए. 1.97 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर रही. इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी. 14 जनवरी को पॉजिटिविटी दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, यह महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी.
हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या मंगलवार को 1,841 से घटकर 1,762 हो गई. दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 9,613 बिस्तर हैं और उनमें से 101 पर मरीज हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में कोरोना के मरीज घटे, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा, 4 ने गंवाई जान - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment